अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और उनकी पत्नी काजोल की फिल्म ‘सरजमीन’, दोनों 25 जुलाई के दिन रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, ‘सन ऑफ सरदार 2’ थिएटर में दस्तक देने वाली है। वहीं ‘सरजमीन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आने वाली है। जब ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन से इस क्लैश के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, “कोई क्लैश नहीं है। दोनों अलग-अलग मीडियम पर आ रही हैं।”
अजय देवगन ने अपने घर के माहौल पर बात की
अजय देवगन ने आगे कहा, “हम घर पर काम के बारे में ज्यादा बात नहीं करते। असल में, बिल्कुल भी नहीं करते हैं। हम घर पर एक आम परिवार की तरह ही रहते हैं और काम एक ऐसी चीज है जिस पर हम कम ही डिस्कस करते हैं। आपने मुझे याद दिलाया कि काजोल की भी फिल्म 25 को रिलीज हो रही है और मुझे यकीन है कि काजोल को भी याद नहीं होगा कि मेरी फिल्म भी उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन उनकी मूवी आ रही है।”
दोनों के फिल्मों के ट्रेलर पर कैसा है लोगों का रिएक्शन?
बता दें, जहां ‘सरजमीन’ के ट्रेलर को अच्छे रिव्यूज मिले थे। काजोल के साथ इस फिल्म में इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर को नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्बरा सैत, दीपक डोब्रियल, विंदु दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव हैं।