कौन हैं Ramayana की ‘सीता’ Sai Pallavi? कभी थीं जूनियर आर्टिस्ट, कैसे बनीं करोड़ों की मालकिन

Blog Breaking Entertainment

फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से एक मिथ चला आ रहा है कि फिल्मी दुनिया में रहने के लिए एक्ट्रेस को थोड़ा ग्लैमरस होना चाहिए। हालांकि, इस मिथ को तोड़ने का काम किया एक्ट्रेस साई पल्लवी ने। साउथ फिल्मों से अपनी जर्नी शुरू करने वाली साई जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रही हैं। हालांकि, बॉलीवुड में आने से पहले ही वह फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं।

क्यों साई पल्लवी को लोग रश्मिका मंदाना और सामंथा रूथ प्रभु के मुकाबले ज्यादा पसंद करने लगे, कैसे अचानक ये हीरोइन लाइमलाइट में आई और कैसे एक जूनियर आर्टिस्ट ने अपनी सादगी से हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस के रूप में अपनी जगह बनाई, नीचे पढ़ें उनकी पूरी जर्नी।

कौन हैं नई नेशनल क्रश साई पल्लवी?

साई पल्लवी के करियर से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर वह हैं कौन। साई का जन्म 9 मई 1992 में हुआ था। 33 साल की साई कोयंबटूर की रहने वाली हैं। उनका घर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में मौजूद कोटागिरी में है। साई ही नहीं, बल्कि उनकी छोटी बहन पूजा कनन भी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। कोयंबटूर में पली बड़ी साई की स्कूलिंग अविला कॉन्वेंट स्कूल से हुई है।

उन्होंने  त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से साल 2016 में अपनी मेडिकल की स्टडीज की। साल 2020 में साई ने फॉरेन  मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) की थी। हालांकि, साई ने इंडिया में मेडिकल प्रेक्टिस के लिए कभी भी रजिस्टर नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था और वह आगे डॉक्टर ही बनना चाहती थीं।

जूनियर आर्टिस्ट बनकर की थी करियर की शुरुआत

साई पल्लवी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें डांस का हमेशा से शौक रहा है, इसलिए वह अपने स्कूल में भी कई कल्चर प्रोगाम में हिस्सा लेती थीं। इतना ही नहीं, वह प्रभु देवा के डांस रियलिटी शो ‘उंगलिल यार अदुथा’ और 2009 में ईटीवी पर धी अल्टीमेट डांस शो में हिस्सा लिया था, जिसमें वह फाइनलिस्ट बनी।

डांस की दुनिया में अपना नाम बनाने के बाद साई ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, वहां उन्हें शुरुआती संघर्ष देखना पड़ा।  साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘ पल्लवी कस्तूरी मान’ और धूम धाम में उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया, जहां उन्हें रोल का क्रेडिट नहीं मिला।

जब डायरेक्टर को साई ने समझ लिया था स्टॉकर

साई पल्लवी को उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक साल 2014 में मिला था, जब निर्देशक अल्फोंस पुथ्रेन ने उन्हें अपनी फिल्म ‘प्रेमम’ ऑफर की थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने रोल रिजेक्ट कर दिया। दरअसल अल्फोंस ने साई के डांस रियलिटी शो की क्लिप फेसबुक पर देखी थी। एक्ट्रेस उन्हें पसंद आई और एक नजर में ही उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया। साई पल्लवी के ‘प्रेमम’ रिजेक्ट करने के बाद भी डायरेक्टर ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने उन्हें स्टॉकर समझ लिया।

अल्फोंस पुथ्रेन ने बाद में उन्हें अपनी आइडेंटिटी बताई तब जाकर एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए हामी भरी और प्रेमम में मलार का रोल स्वीकार किया। उसके बाद से एक्ट्रेस काली, अथिरन, गार्गी, अमरन सहित तमिल-तेलुगु और मलयालम भाषा में कई फिल्में कर चुकी हैं। साल 2024 में अमरण रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अपनी एक्टिंग के लिए साई छह फिल्मफेयर अवॉर्ड सहित कई नामी अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

कितने करोड़ की है साई पल्लवी की संपत्ति?

जूनियर आर्टिस्ट से लेकर मेन स्ट्रीम सिनेमा की हीरोइन बनने वाली साई पल्लवी आज साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं। द सियासत डेली.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई पल्लवी की 2025 में कुल संपत्ति 45 से 50 करोड़ के बीच में है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने रूट्स से हमेशा जुड़ी रहने वाली साई एक फिल्म के लिए 2.5 करोड़ से लेकर 3 करोड़ तक की फीस लेती हैं। हालांकि, नितेश तिवारी की रामायण के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 6 करोड़ तक की है। वह ये पैसा अपनी फिल्मों और ब्रांड एंडोर्स से कमाती हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार वह फेयरनेस क्रीम ब्रांड के प्रमोशन करने का 2 करोड़ का ऑफर ठुकरा चुकी हैं।

फैंस की फेवरेट क्यों हैं ‘रामायण’ की ‘सीता’?

सोशल मीडिया पर लोग  ‘रामायण’ में साई पल्लवी को ‘सीता’ के रोल के लिए कास्ट करने के लिए नितेश तिवारी की सराहना करते हैं। इसकी वजह है एक्ट्रेस की सादगी। इंस्टाग्राम पर कई रील्स वायरल होती हैं, जिनमें एक तरफ अन्य एक्टर जहां स्टाइलिश लुक में अवॉर्ड लेने जाते हैं, तो वहीं दूसरे ही पल सादगी से भरी साई नजर आती हैं। उनकी सिम्प्लिसिटी  ही है, जिसे देखकर फैंस को ऐसा लगता है कि एक अच्छी अभिनेत्री कैसे भी अच्छी ही लगती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *