मुरादाबाद में बन रहे सीनियर केयर सेंटर से मायावती खफा, बोलीं- तत्काल रोक लगाएं, क्यों गुस्सा?

Breaking Uttar Pradesh

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मुरादाबाद में गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम द्वारा सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किए जाने की आलोचना करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। मायावती ने कहा कि सरकार सीनियर केयर सेंटर पर तत्काल रोक लगाये ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा का वातावरण बिगड़ने ना पाये। कहा कि प्रसिद्ध मान्यवर श्री कांशीराम जी नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध पार्क शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है। यह बौद्ध धर्म एवं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी व मान्यवर श्री कांशीराम जी एवं विभिन्न वर्गों विशेषकर बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल है।

Image

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है और अशान्ति का माहौल बना है। सरकार सीनियर केयर सेंटर पर तत्काल रोक लगाये ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा का वातावरण बिगड़ने ना पाये।

मायावती ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत उत्तर प्रदेश में चार मेडिकल कालेजों की स्थापना की गयी थी। इनमें भारत सरकार के निर्देशानुसार इन वर्गों को 70 प्रतिशत सीटें आवंटित की गई थीं। अब इन चारों मेडिकल कॉलेजों में न्यायालय द्वारा अन्य मेडिकल कॉलेजों की तरह ही अनुसूचित जाति को 21 प्रतिशत आरक्षण व अनुसूचित जनजाति को 2 प्रतिशत का आदेश पारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के हित को ध्यान में रखते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष वास्तविक तथ्य प्रस्तुत कर माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश निरस्त करवाये ताकि कमजोर लोगों का हित सुरक्षित रह सके। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देने को अवैध बताया था। इसके बाद से नीट के अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति है। खासकर जिन अभ्यर्थियों का दाखिला हो गया है, वह बेहद परेशान हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *