भारत ने टी20 एशिया कप ‘सुपर 4’ मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया.
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था.
भारत ने ये लक्ष्य 19वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लेकिन पिछले मैच में हैंडशेक विवाद का साया इस मैच में भी दिखा.
14 सितंबर को हुए ग्रुप स्टेज मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच राजनीतिक, राजनयिक और सैन्य मोर्चे की तनातनी को खेल के मैदान तक पहुँचा दिया था.
भारत से हार के बाद जहाँ पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन पर चर्चा हुई, वहीं मैच में ‘स्पोर्ट्समैनशिप’ की कमी पर भी सवाल उठाए गए.
क्रिकेट फ़ैन पाकिस्तान और भारत के मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और यही वजह रही कि इस मैच की सोशल मीडिया पर भी ख़ूब चर्चा रही.
जब पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया, तो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कई फ़ैंस ने अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ़ की.
लेकिन भारत से एक और मैच हारने के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी की आलोचना भी हुई.