iPhone 16 Price Cut: अगर आप पिछले कुछ सालों से iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है। iPhone 17 Series के लॉन्च से पहले आईफोन 16 की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है। बता दें कि आईफोन 17 सीरीज में कंपनी रेगुलर iPhone 17 और स्लिम iPhone 17 Air के साथ पावरफुल iPhone 17 Pro मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। नई सीरीज से पहले आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बढ़िया डिस्काउंट पा सकते हैं।
आपको बता दें आईफोन 16 को पिछला साल यानी सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट में हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए 3nm A18 चिपसेट दिया गया है। इस आईफोन में Camera Control बटन, Action Key, एक वर्टिकल डिजाइन वाला डुअल रियर कैमरा सिस्टम और Apple Intelligence जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप प्रीमियम आईफोन एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो iPhone 16 एक शानदार वैल्यू-फॉर-मनी डील है।
iPhone 16 deal
आईफोन 16 स्मार्टफोन के बेस वेरियंट में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। ऐप्पल की वेबसाइट पर फोन को अभी भी लॉन्च प्राइस यानी 79,990 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट पर बेस 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 74,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ग्राहक Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 4000 रुपये तक छूट पा सकते हैं।
इसके अलावा Apple के एक्सचेंज ऑफर के तहत iPhone 16 खरीदने पर शानदार छूट पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने पुराने iPhone 15 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर बेचते हैं तो आपको नए आईफोन 16 पर 30,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपकी मौजूदा डिवाइस की स्थिति और मॉडल के चुनाव पर निर्भर करती है।
क्या 2025 में iPhone 16 खरीदना चाहिए?
आईफोन 16 को लॉन्च हुए 1 साल होने वाले हैं लेकिन अभी भी प्रीमियम स्मार्टफोन ऑप्शन के तौर पर यह एक सॉलिड डील है। फोन में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10 सपोर्ट करती है। Apple A18 चिप के साथ फोन में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इन सभी हार्डवेयर और apple Intelligence फीचर्स के साथ यह आईफोन हर दिन के टास्क आसानी से परफॉर्म कर सकता है।
iOS 18 पर चल रहे iPhone 16 को कुछ ही महीनों में iOS 26 अपडेट मिलेगा और इसमें लेटेस्ट ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के सभी फीचर्स मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 3561mAh बड़ी बैटरी मौजूद है। डिवाइस में 25W वायरलेस MagSafe चार्जिंग और 15W वायरलेस Qi2 चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।