प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को सहकारिता भवन, लखनऊ में समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रचना गोविल, जसविंदर सिंह भाटिया, रणवीर सिंह, रमेश कुमार वर्मा, विजय सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह बागा सहित अनेक विशिष्टजनों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सामान्यतः यह धारणा रहती है कि राजनीतिक दल केवल चुनाव के समय जनता के बीच जाते हैं, लेकिन भाजपा चुनावी राजनीति से परे समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से पार्टी द्वारा शुरू किया गया सेवा पखवाड़ा समाज के हर वर्ग तक सेवा, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा पहुंचाने का अभियान है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, देवेश कोरी, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, अमित बाल्मीकि, मेयर सुषमा खरकवाल, भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लखनऊ, संवाददाता। मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में लखनऊ के बालक और बालिकाओं ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सोमवार को हरदोई मल्लावां स्थित बीएन इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 के मुकाबले खेले गये। प्रशिक्षक विप्लव चौधरी ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्गों में लखनऊ के खिलाड़ी छाये रहे। बालक वर्ग में अंडर-14 और 17 दोनों में लखनऊ टीम चैंपियन बनी। अंडर-14 में सीतापुर और 19 में हरदोई की टीप उपजेता रही। अंडर-19 में लखनऊ टीम उपिवजेता रही जबकि हरदोई टीम चैंपियन बनी। इसी तरह से बालिका वर्ग में अंडर- 17 और 19 में लखनऊ टीम ने बाजी मारी।