यूपी के मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट के कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 पर शनिवार सुबह से ही हलचल तेज हो गई। यहां आज बुलडोजर ऐक्शन होना है। पुलिस और प्रशासन की टीम सुबह 6 बजे से ही तैनात है। शुक्रवार देर शाम तक जो व्यापारी दुकान खाली करने से मना कर रहे थे, उन्होंने देर रात से सुबह सामान निकालना शुरू कर दिया था।
उधर, लखनऊ के अलीगंज इलाके में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां पाइप का गोदाम था। आग ने इस इमारत में भारी तबाही मचाई है। आग बुझाने के दौरान एक छज्जा गिर गया जिससे चार दमकलकर्मी घायल हो गए। फायर ब्रिगेड पूरी मशक्कत से आग बुझाने में जुटा रहा। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
यूपी में हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में शुक्रवार को एक पति ने दूसरी महिला के लिए अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। चाकू लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
अरुण कुमार बीए-एलएलबी के छात्र हैं। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े अरुण दीवानी न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के पास वकालत भी सीख रहे हैं। घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है। अरुण ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव होकर सात मिनट 34 सेकेंड का एक वीडियो बनाया।
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इससे पूरी तस्वीर बदल जाने की संभावना है। बीएलएस ई-सर्विसेज आने वाले दो सालों में इन केंद्रों को खोलेगा। बीएलएस ई-सर्विसेज का मानना है कि इसका सबसे बड़ा असर उन गांवों पर पड़ेगा, जहां आज भी बैंकों तक पहुंचने में लोगों को घंटों लग जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के बाघ अभयारण्यों और वन्यजीव अभयारण्यों में वर्ष 2025-26 के लिए इकोटूरिज्म और जंगल सफारी इस साल समय से पहले ही शुरू हो रही है। 15 दिनों पहले ही इसकी शुरुआत करने की घोषणा कर दी गई है। सत्र 15 नवंबर को नहीं बल्कि अब 1 नवंबर से शुरू होगा।
पुलिस के अनुसार, देह व्यापार चलाने वाले गिरोह की वजह से क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल बना हुआ था। गैंग के तीनों आरोपियों के खिलाफ इससे पहले अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में गोरखपुर के चिलुआताल थाना में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
यूपी के आगरा में थाना जगदीशपुरा के दहतोरा मोड़ पर गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जूते की खरीदारी के दौरान हुआ मामूली विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं।
रात करीब 12 बजे चंदा की चीख सुनकर जुबैदा और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। तीनों लड़कियां डरी सहमी थीं। बिस्तर पर खून से लथपथ जोया का शव पड़ा था। पास ही हफीजुल्ला खड़ा था। उसके कपड़ों में खून लगा था और हाथ में खून से सना चाकू था। लोगों ने हफीजुल्ला को धर दबोचा।
यूपी के आगरा में नशा करने से मना करने पर अपनी मां विमला देवी (55) की फावड़े से हत्या के मामले में आरोपी पुत्र राहुल, निवासी प्रकाश नगर एत्मादुद्दौला, को अदालत ने दोषी पाया। अपर जिला जज पुष्कर उपाध्याय ने उसे आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।