आपने अक्सर सांप के काटने से मौत की खबरें देखी और सुनी होगी लेकिन बिहार के बेतिया में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां एक बच्चे के काटने से एक विषैले कोबरा की मौत हो गई. मामला मझौलिया प्रखंड के मोहझी बनकटवा गांव का है. मासूम गोविंद कुमार की मां लकड़ी तोड़कर एक जगह रख रही थी. लकड़ियों के बीच में जहरीला कोबरा सांप छुपकर बैठा है. बच्चे की नजरों से सर्प छिप नहीं सका. सांप को देखते ही सुनील शाह के दो साल के बेटे गोविंद कुमार ने कोबरा सांप को खिलौने की तरह हाथ में उठा लिया. दांतों के बीच रखकर दो टुकड़े कर दिए. खेल-खेल में बच्चे ने सर्प को दांत से काट लिया जिससे मौके पर ही सांप की मौत हो गई. सांप की मौत के कुछ देर बाद बच्चा बेहोश हो गया. मां की नजर जब पड़ी तो चीख पुकार मच गई. उसे जल्दी से अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. सवाल यह है कि क्या इंसान के काटने पर सांप की मौत हो सकती है?

क्या वाकई बच्चे के काटने पर कोबरा की मौत हो सकती है? बिहार में आया दुर्लभ मामला, एक्सपर्ट से जानें
पहले गोविंद कुमार की दादी मतिसरी देवी से जान लेते हैं कि असल में हुआ क्या था. वह बताती हैं, ‘लड़के की मां लकड़ी रख रही थी. तभी सांप निकला तो गोविंद की नजर उस पर पड़ गई. गोविंद वहीं पर खेल रहा था. उसने को पकड़कर दांत से काट दिया. गेहुंवन (कोबरा) सांप था. सांप को दांत से काटने के बाद बच्चा बेहोश हो गया. हम उसे मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए. फिर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर किया गया. फिल बच्चा ठीक है.’
डॉ. कुमार सौरभ बताते हैं, ‘जब कोई इंसान किसी कोबरा को काटता है तो मुंह के ज़रिये सांप का जहर पाचन तंत्र तक पहुंचता है. मनुष्य का शरीर उस जहर को निष्क्रिय कर देता है. यह जहर बाहर निकल जाता है.’ इसके उटल जब कोबरा किसी मनुष्य को काटता है तो जहर का असर नर्वस सिस्टम पर होता है और मृत्यु की आशंका बनती है.’
बिहार की घटना दुर्लभ है. जिस सांप को बच्चे ने दांतों से काटा है, वह कौन सा सर्प है, इसकी पुष्टि डॉक्टरों या किसी सर्प विशेषज्ञ ने नहीं की है. सिर्फ परिवार का दावा है कि यह कोबरा सांप था. वैसे आमतौर पर इंसान के काटने से सांप की मौत नहीं होती है. विशेषज्ञों का कहना है सांप को इंसान द्वारा काटे जाने पर चोट लग सकती है. इस वजह से वह मर सकता है. ऐसा तभी हो सकता है जब सांप को बहुत बुरी तरह से चोट लगी हो.