Chamba Cloudburst चंबा जिले के डलहौजी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। तलाई में नाला उफान पर आने से गुनियाला गांव में बाढ़ आ गई जिसमें कई वाहन बह गए। बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है। बनीखेत के नाले भी उफान पर हैं जिससे घरों में पानी घुस गया है।
संवाद सहयोगी, डलहौजी (चंबा)। Cloudburst In Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है। जिला चंबा में बादल फटने की घटना सामने आई है। डलहौजी-तलाई मार्ग पर तलाई नामक स्थान पर बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। नाले में आई बाढ़ नीचे स्थित गुनियाला गांव तक पहुंच गई।