‘छांगुर बाबा बाहर आएंगे, सबको सबक सिखाएंगे’… धर्मांतरण सिंडिकेट के गुर्गों की खुलेआम धमकी, डर के साए में पीड़ित महिलाएं

Crime News Breaking

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने दावा किया कि पीड़िताओं को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मंगलवार को लखनऊ में उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा के गुर्गे पीड़िताओं को खुलकर धमकी दे रहे हैं. वो कह रहे हैं, “छांगुर बाबा बाहर आएंगे, सबको सबक सिखाएंगे.”

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का कहना है कि छांगुर बाबा भले ही जेल में है, लेकिन उसका सिंडिकेट अभी भी पूरी तरह सक्रिय है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि धर्मांतरण का रैकेट दबाया नहीं गया है, बस पर्दे के पीछे चला गया है. उन्होंने कहा, “जो गैंग पहले लड़कियों को फंसाकर उनका माइंड वॉश करता था, वही आज उन्हें धमका रहा है. वो चाहते हैं कि केस वापस ले लिया जाए और गवाही न हो सके.”

गोपाल राय का दावा है कि छांगुर बाबा के गुर्गों की इन धमकियों की वजह से पीड़ित लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा संकट में पड़ गई है. उनको फोन कॉल, मैसेज और कई बार सीधे संपर्क करके धमकी दी जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता इस गैंग को खुली छूट दे रही है. यदि पुलिस और प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया, तो बेटियों की जिंदगी तबाह हो सकती है.

Jalaluddin alias Chhangur Baba

छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट पूरी तरह सक्रिय

इससे पहले बलरामपुर और मेरठ समेत कई जिलों की पीड़ित महिलाओं फिर ने भी आरोप लगाया कि छांगुर बाबा का गैंग अब भी एक्टिव है. उनका दावा है कि छांगुर बाबा तो पकड़ा गया, लेकिन उसका नेटवर्क अभी भी गांव-गांव में जाल फैला रहा है. उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं. कई लड़कियां अब भी उनके कब्जे में हैं. उनके लोग लापता हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन से पीड़ित पक्ष को कोई मदद नहीं मिल पा रही है.

छांगुर बाबा सिंडिकेट का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट की परतें जितनी खुल रही हैं, कहानी उतनी ही खौफनाक होती जा रही है. आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव दस्तावेज और खुफिया सूत्रों की पुष्टि से जो सच सामने आया है, वो सीधे अंडरवर्ल्ड की गलियों तक पहुंचता है. सूत्रों के मुताबिक छांगुर बाबा का नेटवर्क न सिर्फ संगठित और गहराई से फैला हुआ था, बल्कि इसके तार देश के दुश्मन नंबर वन दाऊद इब्राहिम तक भी जुड़ते दिख रहे हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *