Cheteshwar Pujara Retires: संन्यास के बाद भी क्रिकेट खेलेंगे पुजारा, पोस्ट में दे दिए संकेत, जानिए क्या है मामला

Breaking News

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को सभी को हैरान करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी। पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उनकी कोशिश थी की वापसी करें, लेकिन हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी उन्हें वेस्ट जोन टीम में उन्हें जगह नहीं मिली और संभवतः यही कारण है कि पुजारा को समझ में आ गया कि अब उनका क्रिकेट खत्म है। इसी के चलते उन्होंने संन्यास का फैसला किया हो

हालांकि, फैंस को पूरी तरह से निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुजारा ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह संन्यास के बाद भी क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते हैं। पुजारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अगर ध्यान दिया जाए तो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह दोबारे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

पुजारा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें ये दर्ज है कि वह इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास ले रहे हैं। पुजारा ने लिखा, “भारतीय टीम की जर्सी पहनना, राष्ट्रीय गान गाना और जब भी मैदान पर कदम रखा तब अपना बेस्ट देना- इन सभी चीजों को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। लेकिन जैसा कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं पूरी कृतज्ञता के साथ भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान करता हूं।”

ये तय है कि पुजारा अब भारत की किसी भी लीग, टूर्नामेंट में दिखाई नहीं देंगे। लेकिन विदेशों में खेली जाने वाली लीगों में वह शिरकत कर सकते हैं और तभी उन्होंने इंडियन क्रिकेट से संन्यास की बात की है। कुछ ऐसा ही दिनेश कार्तिक ने किया था। आईपीएल-2024 के बाद कार्तिक ने इंडियन क्रिकेट से संन्यास लिया था और फिर साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेले थे। पुजारा भी अगर कुछ ऐसा करते दिख जाएं तो हैरानी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने इंडियन क्रिकेट को अलविदा कहा है जो उनकी पोस्ट में भी है।

पुजारा शानदार बल्लेबाज रहे हैं। ऐसा बल्लेबाज जो तकनीकी तौर पर काफी दक्ष था। उनको 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव है और इसी कारण वह भारतीय क्रिकेट में बतौर कोच भी दिख सकते हैं। बहुत संभावना है कि वह किसी राज्य की टीम को कोचिंग दें, या किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करें। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *