प्रदेश में साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। जालसाजों ने पीके जैन क्लीनिक के डॉ. पीयूष समेत तीन के बैंक खातों से 6.79 लाख रुपये उड़ा दिए। जालसाजों ने खुद को सैन्य अधिकारी बताकर और टेलीग्राम एप के माध्यम से ठगी की। पीड़ितों ने हुसैनगंज, चिनहट और आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी हुसैनगंज शिवमंगल सिंह के मुताबिक डॉ. पीके जैन क्लीनिक के डॉ. पीयूष जैन को कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि वह सैन्य अफसर श्रीकांत शर्मा बोल रहे हैं। उनकी यूनिट के 20-25 जवान ठंडी जगहों से ड्यूटी करके लौटे हैं। सैन्य कर्मियों का मेडिकल परीक्षण होना है।
इसके बाद उसके कहने पर डॉ. पीयूष ने क्लीनिक की लोकेशन और विजिटिंग कार्ड व्हाट्सएप पर भेज दिए। उसके बाद दोबारा जालसाज ने फोन किया और फीस ऑनलाइन भेजने की बात कही। उसने खाते से 99,511 रुपये उड़ा दिए। वहीं, चिनहट थाने में अनौरा कला के रहने वाले राजीव यादव ने 4.81 लाख रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं, आशियाना थाने में रजनीखंड तीन निवासी संदीप कुमार मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को टेलीग्राम एप पर जालसाजों ने फंसाकर खाते से 98 हजार रुपये उड़ा दिए