भारत में त्यौहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां हमेशा कुछ खास लेकर आती हैं। इस बार OPPO ने अपने यूजर्स को दिवाली का तोहफा देते हुए पेश किया है Reno14 5G Diwali Edition। यह स्मार्टफोन न सिर्फ डिजाइन और कलर के मामले में अनोखा है, बल्कि इसमें इंडस्ट्री की पहली Heat-Sensitive कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। जब फोन हाथ की गर्मी से स्पर्श होता है तो इसका बैक पैनल ब्लैक से गोल्ड में बदल जाता है, जो दिवाली के रोशनी और रंगों का एहसास दिलाता है।
डिज़ाइन की बात करें तो इसमें Mandala, Peacock और दीयों से प्रेरित पैटर्न शामिल हैं, जो भारतीय संस्कृति और दिवाली की झलक दिखाते हैं। इसके साथ ही यह फोन बेहद प्रीमियम ब्लैक-गोल्ड पैलेट में आता है। फोन की मजबूती के लिए अल्यूमिनियम फ्रेम, Gorilla Glass 7i और IP66/IP68/IP69 रेटिंग दी गई है।
कीमत की बात करें तो OPPO Reno14 5G के दिवाली एडिशन फोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की 39,999 रुपए रखी गई है। लेकिन फेस्टिव ऑफर के दौरान यह फोन सिर्फ 36,999 रुपए में Flipkart, Amazon और OPPO ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक है। पुराने फोन पर 3,000 रुपए तक का बोनस। 6 महीने तक बिना ब्याज के EMI।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका GlowShift Heat-Sensitive कलर-चेंजिंग बैक पैनल। यह ब्लैक से गोल्ड में बदलता है और त्योहार की रौनक को और भी खास बनाता है। फोन Mandala और Peacock डिज़ाइन के साथ गोल्डन टच दिया गया है। साथ ही यह फोन सिर्फ 7.42mm पतला है।
OPPO Reno14 5G Diwali Edition में 6.59 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 1200 nits ब्राइटनेस मिलती है। फोन में 50MP मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम), 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI Editor 2.0, AI Best Face और AI Eraser जैसे एडवांस फीचर्स भी हैं।
यह फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है, जो 20% ज्यादा परफॉर्मेंस और 30% बेहतर पावर एफिशियंसी देता है। साथ ही इसमें ColorOS 15 और AI फीचर्स जैसे AI Translate और AI VoiceScribe मौजूद हैं।
फोन में 6000mAh की 5 साल टिकाऊ बैटरी दी गई है, जो 2 दिन तक चल सकती है। इसे 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इस फोन को IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन मिले हैं। इसका मतलब यह पानी, धूल और हाई-प्रेशर वॉटर जेट्स तक को झेल सकता है।