90 सेकेंड तक किया ये काम…शुभमन ने खुलकर बताई इंग्लैंड की ‘करतूत’, यूं ही आगबबूला नहीं हुए थे कप्तान

Sports Breaking

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीसरे मैच में 22 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी लेकिन भारत की हार के साथ-साथ शुभमन गिल और जैक क्रॉली की नोकझोंक भी खूब चर्चा में रही। भारतीय कप्तान शुभमन ने क्रॉली के साथ हुए विवाद पर अब इंग्लैंड को आड़े हाथ लिया है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में दूसरी पारी के दौरान समय बर्बाद करने की जमकर कोशिश की थी। गिल तब आगबबूला हो गए थे और क्रॉली से भिड़ गए। 25 वर्षीय गिल का कहना है कि इंग्लैंड ने ना सिर्फ बैटिंग के दौरान बल्कि पारी शुरू करने में भी समय बर्बाद किया था। उन्होंने खुलकर कहा कि इंग्लैंड टीम ने 90 सेकेंड तक यह काम किया था। भारतीय कप्तान ने इसे खेल भावना के खिलाफ हरकत करार दिया।

दरअसल, चौथे टेस्ट से पहले गिल से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉर्ड्स में मैदान पर तनाव के बारे में सवाल पूछा गया था। गिल ने जवाब में इंग्लैंड की ‘करतूत’ के बारे में कहा, “बहुत से लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। मैं एक बार और सभी के लिए क्लियर कर दूं। इंग्लिश बल्लेबाजों के पास खेलने के लिए 7 मिनट बचे थे लेकिन वे 90 सेकेंड की देरी से आए। 10-20 सेकेंड नहीं बल्कि वे पूरे 90 सेकेंड देर से मैदान पर पहुंच थे। हां, ज्यादातर टीमें यही (देरी करने की रणनीति) करती हैं। अगर हम इस स्थिति में होते तो हम भी कम ओवर खेलना पसंद करते। लेकिन ऐसा करने का एक तरीका होता है। अगर गेंद शरीर पर लगती है तो फिजियो को मैदान पर आने की इजाजत है। यह उचित भी है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि क्रीज पर 90 सेकेंड देर से आना खेल भावना के अनुरूप है।”

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में तीसरे दिन आखिरी ओवर फेंका था और दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले खेल में देरी करने के लिए क्रॉली की तरफ व्यंग्यात्मक लहजे में ताली बजाई थी। भारतीय खिलाड़ियों और डकेट के बीच भी बहस हुई थी। टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज खेल रहे गिल ने भी क्रॉली को हिम्मत दिखाने को कहा था। गिल ने कहा, ”उस घटना से ठीक पहले, बहुत सी ऐसी चीजें हुईं, जिनके बारे में हमें लगता था कि उन्हें नहीं होना चाहिए था, लेकिन वे हुईं, मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे इस पर बहुत गर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसकी भूमिका थी, यह अचानक नहीं हुआ और हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।” भारतीय कप्तान ने कहा, ”लेकिन बात बस इतनी है कि आप एक मैच खेल रहे हैं, आप जीतने के लिए खेल रहे हैं और इसमें बहुत सारी भावनाएं शामिल होती हैं और जब आप देखते हैं कि कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं जो नहीं होनी चाहिए तो कभी-कभी भावनाएं अचानक से आ जाती हैं।” इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *