Honor X9c 5G Launched: ऑनर ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Honor X9c 5G कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसमें 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर एक्स9c 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और कई सारे AI फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि इस स्मार्टफोन को नवंबर 2024 में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध कराया गया था। आपको बताते हैं नए ऑनर एक्स9सी 5जी स्मार्टफोन की कीमत व खूबियों के बारे में…
Honor X9c 5G Price in India
ऑनर एक्स9सी 5जी स्मार्टफोन के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन को जेड स्यान और टाइटेनियम ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट की बिक्रीदेश में 12 जुलाई से ऐमजॉन इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर शुरू होगी। SBI या ICICI Bank कार्ड के जरिए ग्राहक फोन पर 750 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
Honor X9c 5G Specifications
ऑनर एक्स9सी स्मार्टफोन में 5G में 1.5K (1,224×2,700 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फ्लिकर-फ्री है और लो बलू लाइट TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इस हैंडसेट में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड MagicOS 9.0 दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Honor X9c 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर फोन ढेरों AI फीचर्स जैसे AI Motion Sensing, AI Erase, AI Deepfake Detection, AI Magic Portal 2.0 और AI Magic Capsule ऑफर करता है।
Honor X9c 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6600mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.7 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल वाइड सेंसर मौजूद है। प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइ़ज़ेनश (EIS) सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर 9एक्स 5जी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन दिया गया है। फोन को लेकर दावा है कि यह एक्स्ट्रीम टेम्परेचर्स जैसे 30डिग्री सेंटिग्रेड से 55 डिग्री सेंटिग्रेड तक में ठीक तरह चलेगा। फोन में IP65M-रेटेड डस्ट और 360-डिग्री वाटर रेजिस्टेंट बिल्ड दी गई है। फोन की मोटाई 7.98mm और वजन 189 ग्राम है।