डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।सीआरपीएफ और आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। नए डिप्टी एनएसए को आंतरिक मामलों को संभालने का दायित्व सौंपा गया है।
दरअसल, अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी दिसंबर 2024 में रिटायर हुए। बता दें कि वह इस भूमिका में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं।
बता दें कि अनीश दयाल सिंह ने इससे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व भी किया है। उससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लगभग 30 वर्षों तक सेवा की है। वहीं, हाल के दिनों में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नेतृत्व किया है।