IND vs PAK: एशिया कप को लेकर आई बड़ी खबर, क्या भारत आएगी पाकिस्तान की टीम?

Sports Breaking

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी राजनीतिक तनाव का असर अब खेल के मैदान पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। हालिया घटनाक्रम में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने आगामी एशिया कप 2025 में भाग लेने से इनकार करने के संकेत दिए हैं, जो कि अगले महीने भारत में आयोजित होना है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मौजूदा हालात में भारत में अपनी टीम को भेजना उनके लिए सुरक्षित नहीं है।

टेंशन में पाकिस्तान की टीम 

पीएचएफ अध्यक्ष तारिक बुगती ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारतीय सरजमीं पर खेलने को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना है। उन्होंने कहा कि हमने FIH और AHF को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए हमारी टीम भारत नहीं जाना चाहती। हमारी टीम को भारत में खेलते समय सुरक्षा संबंधी खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तान के लिए हो सकती है मुश्किल

यह टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आगामी हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइंग इवेंट भी है। ऐसे में पाकिस्तान का इससे हटना न सिर्फ टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा पर असर डालेगा बल्कि खुद उनकी टीम की वर्ल्ड कप में जगह को लेकर भी संकट खड़ा कर सकता है।

PHF प्रमुख ने कहा कि अब इस प्रतियोगिता और पाकिस्तान के मैचों के बारे में निर्णय लेने की जिम्मेदारी FIH और AHF पर है। उन्होंने कहा कि हमने उनसे पूछा है कि हमें बताएं कि क्या गारंटी है कि हमारे खिलाड़ी भारत में सुरक्षित रहेंगे और टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। पाकिस्तान सरकार ने इस विषय पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि मौजूदा माहौल को देखते हुए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *