भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान, Axiom-4 मिशन लॉन्च

Breaking World

आज की ताजा खबर : भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने के लिए रवाना हो गए हैं। एक्सिओम-4 मिशन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर दी है। इस मिशन को पहले कई बार टाला जा चुका है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे बहुत गर्व और सौभाग्य महसूस हो रहा है कि मैं ऐसे बच्चे का पिता हूं। यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है।’

आपातकाल के 50 साल पूरे: आज देश में आपातकाल के 50 साल पूरे हो गए हैं। इमरजेंसी की 50वीं बरसी के मौके पर भारतीय जनता पार्टी संविधान हत्या दिवस के तौर पर मनाने जा रही है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आपातकाल की 50वीं बरसी पर खास कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी नई पीढ़ी को आपातकाल के काले अध्याय के बारे में पूरी डिटेल देगी। साथ ही बताया जाएगा कि कैसे आम लोगों के अधिकार छीन लिए गए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ’25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘आंतरिक अशांति’ का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप कर देश के संविधान की हत्या कर दी थी। 50 वर्ष बाद भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ चल रही है, उसकी नीयत आज भी वैसी ही तानाशाही वाली है।’

चाहे कोई भी हो कार्रवाई होगी – पंजाब के मंत्री

अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के घर पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी पर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, “आज हमारी पुलिस और विजिलेंस ने अमृतसर में 9 और पंजाब में 25 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें बिक्रम सिंह मजीठिया भी शामिल हैं। ये ड्रग मामला अकाली दल और बीजेपी सरकार के समय शुरू हुआ था। इनकी सरकार के समय कई ड्रग तस्कर पकड़े गए जिन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ बयान दिए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जब कैप्टन अमरिंदर सिंह आए तो उन्होंने कहा कि वो ड्रग तस्करों को सलाखों के पीछे डालेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमने पंजाब की जनता से वादा किया था कि हम ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो, कार्रवाई होगी। इसलिए हम कार्रवाई कर रहे हैं।”

आपातकाल को लेकर क्या बोले खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पीएम ने सरकार की ओर से एक सर्कुलर जारी कर सभी राज्यों को आपातकाल के 50 साल पूरे होने को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया है। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि जो लोग अब संविधान बचाने की बात कर रहे हैं, वे केवल उस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं जो अतीत में समाप्त हो चुका है। जिन लोगों की भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान निर्माण में कोई भूमिका नहीं थी, वे अब इसके बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने गांधी जी, अंबेडकर जी और अन्य की तस्वीरें भी जलाई थीं।”

आजादी के बाद लोकतंत्र को कुचला गया – सुधांशु त्रिवेदी

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “आजादी के बाद जिस तरह से लोकतंत्र को कुचला गया, उसे आज की पीढ़ी को याद रखने की ज़रूरत है। आपातकाल का दौर भारत के लिए न सिर्फ़ असंवैधानिक था, बल्कि इसका उद्देश्य लोकतंत्र के चार स्तंभों: विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया को पूरी तरह से नष्ट करना था। आप सभी को याद रखना चाहिए कि भारत के इतिहास में सिर्फ़ एक ही ऐसा मौक़ा आया है जब चुनावी धोखाधड़ी के आधार पर किसी प्रधानमंत्री को अदालत ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया था, और वो इंदिरा गांधी थीं। इसके बाद आपातकाल लगाया गया।”

इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की – फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “50 साल पहले इस देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की गई थी। आपातकाल लगाकर इंदिरा गांधी ने न सिर्फ सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला, बल्कि संविधान में भी इस तरह से बदलाव किया कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार खत्म हो गए। इंदिरा गांधी ने भारत के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र के योद्धाओं ने ऐसी लड़ाई लड़ी कि भारत का लोकतंत्र बच गया।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *