iPhone 16 price : ऐप्पल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन अपकमिंग आईफोन 17 के लॉन्च से पहले कंपनी ने मौजूदा iPhone 16 के दाम में कटौती कर दी है। अगर आप ऐप्पल का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और किसी अच्छी डील के इंतजार में हैं तो मॉनसून सीजन में आप बढ़िया डिस्काउंट पा सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स Amazon-Flipkart पर आईफोन 16 को शानदार बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
अगर आप भी iPhone 17 से पहले iPhone 16 स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ऐमजॉन का रुख कर सकते हैं।
iPhone 16 deal: ऐमजॉन पर धमाकेदार ऑफर iPhone 16 price
आईफोन 16 के 128GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को 66,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर ऐमजॉन की तरफ से 6,900 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर्स के साथ यह डील और बेहतरीन बन जाती है। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ हैंडसेट को 2,500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। वहीं ICICI Bank और SBI Bank जैसे अन्य बैंक के साथ 4000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है।
आईफोन 16 स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लैक, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स में खरीदने का मौका है।
क्या iPhone 16 को अभी खरीदना है सही?
बता दें कि आमतौर पर आने वाले iPhone मॉडल्स में नए फीचर्स मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन मौजूदा आईफोन मॉडल्स की उपयोगिता भी बनी रहती है। आईफोन 16 अभी भी एक बेहतरीन विकल् है और बाजार में मौजूद बहुत सारे फीचर-रिच ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप को कड़ी टक्कर देता है।
iPhone 16 स्मार्टफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो (2556×1179 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 460ppi और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस हैंडसेट में नया Apple A18 चिप दिया गया है। इस आईफोन में Apple Intelligence फीचर है। डिवाइस में 8GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.6 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, Action Button भी इस आईफोन में दिया गया है। फोन मे फोटो और वीडियो एडजस्टमेंट के लिए नया कैमरा कंट्रोल बटन मौजूद है।
आईफोन 16 में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। iPhone 16 स्मार्टफोन में बढ़िया हीट डिसिपेशन के लिए एक बेहतर थर्मल डिजाइन है। डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 के साथ आती है।