ऐप्पल आईफोन 17 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। दिग्गज टेक कंपनी अगले महीने यानी सितंबर 2025 में अपने सालाना लॉन्च इवेंट में लेटेस्ट जेनरेशन के iPhone लॉन्च करने की योजना बना रही है। नई iPhone 17 Series में चार वेरियंट्स- रेगुलर iPhone 17, स्लीक iPhone 17 Air के अलावा प्रीमियम iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
दुनियाभर में ऐप्पल फैंस iPhone 17 Series के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि ऐप्पल ने गलती से Apple TV ऐप पर 9 सितंबर को होने वाले इवेंट का इनवाइट पोस्ट कर दिया। हालांकि, पता लगते ही इस इनवाइट को हटा लिया गया लेकिन बैनर इमेज से ओरिजिनल MacBook Air वॉलपेपर की एक झलक मिलती है। माना जा रहा है कि कंपनी ने iPhone 17 Air के साथ लॉन्च होने वाले पहले ‘Air’ डिवाइस को सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा शायद किया हो।
आखिर हुआ क्या?
ऐप्पल ने गलती से Apple TV ऐप पर एक इनवाइट पोस्ट किया। कहा जा रहा है कि यह 9 सितंबर को होने वाले iPhone 17 लॉन्च इवेंट का है। हालांकि, कंपनी ने जल्द ही पेज को डिलीट कर दिया। बता दें कि इस इनवाइट को Apple Leaker ने X पर पोस्ट किया था। Apple TV पर इवेंट का ब्लर स्क्रीनशॉट देखा जा सकता था। 9 सितंबर को होने वाले इवेंट के लिए बैनर इमेज को देखने पर एक ऐप्पल लोगो दिखाई देता है जो रियर पर चमकदार पर्पल rays के साथ है।
ऐप्पल ने जानबूझकर दी iPhone 17 Air की जानकारी?
डिजाइन पुराने MacBook Air वॉलपेपर की याद दिलाता है जो शायद नए iPhone 17 Air की ओर इशारा है। ऐप्पल से जुड़ी जानकारी लीक करने वाले AppleLeaker ने अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी। यह सच भी हो सकता है क्योंकि पहली बार हमें iPhone लाइनअप में ‘Air’ मॉडल देखने को मिलेगा। ऐसे में Apple शायद चाहती है कि इस नए मॉडल को इवेंट में ज्यादा से ज्यादा स्पॉटलाइट मिले।
यह ‘गलती’ दरअसल जानबूझकर किया गया टीजर भी हो सकता है, ताकि आने वाले लॉन्च के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़े। आमतौर पर Apple अपने iPhone लॉन्च इवेंट के इनवाइट अगस्त के आखिरी हफ्ते में भेजता है, लेकिन इस बार ये जल्दी आ गया और शायद यही वजह रही कि इसे तुरंत हटा लिया गया। फिर भी, अब हम इस Apple की अगली iPhone सीरीज के लॉन्च से सिर्फ कुछ ही हफ्तों दूर हैं। Google Pixel 10 सीरीज आने के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि Apple हमारे लिए क्या नया लेकर आता है।
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max price
लीक से पता चलता है कि iPhone 17 Air की कीमत 949 डॉलर हो सकती है यानी भारत में कीमत करीब 94,900 रुपये से शुरू होगी। यानी पिछले प्लस मॉडल से करीब 5000 रुपये ज्यादा। iPhone 17 Pro की कीमत यूएसए में 1049 डॉलर हो सकती है। वहीं भारत में प्रीमियम प्रो वेरियंट को 1,21,900 रुपये के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है।
वहीं, फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max को यूएस में 1,249 डॉलर में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं जो भारत में 1,39,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है यानी पिछले iPhone 16 Pro Max से करीब 5000 रुपये ज्यादा।