JEECUP Counselling 2025: जेईईसीयूपी विशेष राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यूपी से बाहर के उम्मीदवार ले सकते हैं दाखिला

Breaking Education

इस साल उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP) पास करने वाले वह उम्मीदवार जो यूपी से बाहर के हैं वह अब जेईईसीयूपी 2025 की विशेष राउंड काउंसलिंग के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दरअसल, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक) ने जेईईसीयूपी 2025 की विशेष राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। JEECUP क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अब यूपी समेत अन्य राज्यों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें उम्मीदवार

जिन उम्मीदवारों ने जेईईसीयूपी परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.admissions.nic.in पर काउंसलिंग के लिए खुद को रजिस्टर्ड करें और फिर शेड्यूल के अनुसार दाखिला प्रक्रिया का हिस्सा बनें। काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान, विकल्प भरना (और लॉक करना), सीट आवंटन परिणाम और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शामिल है।

चौथे और पांचवें राउंड के लिए विशेष काउंसलिंग शेड्यूल

इवेंट्स तारीख
चौथे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 28 से 30 जुलाई
चौथे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट 31 जुलाई
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जिला हेल्प सेंटर पर (केवल Freeze उम्मीदवारों के लिए) 1 से 3 अगस्त
ऑनलाइन Freeze/Float विकल्प का चयन और सुरक्षा राशि + काउंसलिंग शुल्क का भुगतान 1 से 3 अगस्त
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज़ सत्यापन (केवल फ्रीज़ उम्मीदवारों के लिए) 1 से 3 अगस्त शाम 6 बजे तक
राउंड-4 में एडमिट सीट का नाम वापसी 8 अगस्त
राउंड-5 चॉइस फिलिंग 4 से 5 अगस्त
5वें राउंड की सीट अलॉटमेंट 6 अगस्त
ऑनलाइन Freeze/Float विकल्प का चयन और सुरक्षा राशि + काउंसलिंग शुल्क का भुगतान 7 से 8 अगस्त
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज़ सत्यापन (केवल फ्रीज़ उम्मीदवारों के लिए) 7 से 11 अगस्त
चौथे से पांचवें राउंड की प्रवेशित सीट वापसी 11 अगस्त

कौन कर सकता है आवेदन?

इस काउंसलिंग शेड्यूल के तहत यूपी के वे छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो अब तक किसी भी पॉलिटेक्निक संस्थान में एडमिशन नहीं ले पाए हैं।

अन्य राज्यों के भी वे उम्मीदवार जिन्होंने UPJEE 2025 क्वालिफाई किया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *