बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाबा बागेश्वर और पाकिस्तान में जन्मे आरिफ अजाकिया के बीच सवाल जवाब का संवाद है। इस वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ब्रिटेन में हुए एक कार्यक्रम का है। इसमें आरिफ अजाकिया के सवाल का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा जवाब दिया जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पाकिस्तान के मोहम्मद आरिफ का सवाल पूज्य सरकार का बेबाक जवाब | #reelsvideo #bageshwardham #bageshwardhamsarkar #ytshortsvideo #ukparliament #london #pakistan pic.twitter.com/3vlAqPamjg
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2025
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मोहम्मद आरिफ अजाकिया कहते हैं- मेरा नाम मोहम्मद आरिफ अजाकिया है, मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ जबकि मेरे माता-पिता भारत में जन्मे और 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान आ गए। मेरा छोटा सा सवाल है कि आप सब तो खुशनसीब है कि आप सब सनातन में पैदा हुए। मैं मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ लेकिन भागवत गीता पढ़कर हिंदू हुआ हूं। मुझसे सवाल पूछा जाता है कि तुम मोहम्मद आरिफ अजाकिया नाम से हिंदू कैसे हो सकते हो? क्या हिंदू होने के लिए नाम बदलना जरूरी है।
मोहम्मद आरिफ अजाकिया अपने सवाल को जारी रखते हुए आगे कहते हैं कि लोगों का कहना है कि मैं नाम बदल लूं। आप तो जानते हैं कि नाम बदलने में कितनी दिक्कतें आती हैं। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र समेत कई जगहों पर नाम चेंच कराने पड़ते हैं। क्या नाम बदलवाना जरूरी है। क्या नाम बदले बिना मैं हिंदू नहीं रह सकता हूं? आपने कहा कि भारतीय बनकर रहो फिर क्या पाकिस्तान जन्मा शख्स भारतीय नहीं रह सकता यदि वह दिल से हिंदुस्तानी हो तब…
फिर अजाकिया के सवाल का जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि हिन्दुत्व कोई धर्म नहीं है। यह मानवता की एक विचारधारा है। मानवता की विचारधारा के लिए हमें ना आपके रंग से, ना रूप से और ना ही आपके देश से मतलब है। यदि आप भागवत गीता का अनुशरण कर रहे हैं तो आपका नाम कुछ भी हो, आपकी पहचान कुछ भी हो, हम रहीम रसखान के भी गीत गाते हैं। यही नहीं जब देश की बात आती है तो अब्दुल कलाम को भी सैल्यूट करते हैं।