भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी पॉपुलर सिटी कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ को अब अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध करवा दिया है। यह कदम ओबेन इलेक्ट्रिक की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ाना चाहती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
अब Rorr EZ बाइक की बुकिंग अमेजन (Amazon) पर शुरू हो गई है। यह 3।4 kWh और 4।4 kWh दो मॉडल में मिलती है। पहले मॉडल की कीमत 1,19,999 रुपये है, जबकि दूसरे मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये है। इन कीमतों में 20,000 की छूट पहले से शामिल है। अमेजन (Amazon) के साथ यह साझेदारी ओबेन इलेक्ट्रिक को उन कस्टमर्स तक पहुंचने में मदद करेगी, जो डिजिटल तरीके से चीजें खरीदना पसंद करते हैं।
रोर EZ की IDC रेंज 175 किमी.
Rorr EZ की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है और यह सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 52 Nm का टॉर्क मिलता है, जो इस कैटेगरी में सबसे बेहतरीन है। यह बाइक परफॉर्मेंस और डेली की जरूरतों का शानदार मेल है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक IDC के मुताबिक 175 किमी. तक चल सकती है और इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है।
LFP बैटरी तकनीक
इसमें ओबेन की खुद की बनाई हुई LFP बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो बैटरी की उम्र को दोगुना बढ़ा देती है और 50% ज्यादा गर्मी सहन कर सकती है। यह बाइक भारत की सड़कों और मौसम को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे यह भरोसेमंद और टिकाऊ बनती है।
कुछ खास स्मार्ट फीचर्स
Rorr EZ में कुछ खास स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडर की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाते हैं, जैसे जिओ-फेंसिंग यानी जब बाइक तय इलाके से बाहर जाए तो अलर्ट मिलता है। थेफ्ट प्रोटेक्शन (Theft Protection) यानी चोरी से बचाने वाला अलार्म सिस्टम, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (Unified Brake Assist -UBA) यानी ब्रेक को और सेफ बनाता है और ड्राइव असिस्ट सिस्टम (Drive Assist System -DAS) जो कि राइडिंग को आसान और स्मार्ट बनाता है।
4 शानदार कलर ऑप्शन
यह बाइक 4 शानदार कलर ऑप्शन में मिलती है, जो कि इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज सियान, ल्यूमिना ग्रीन और फोटॉन व्हाइट हैं। Rorr EZ का लुक बहुत ही आकर्षक है और यह आज के मॉडर्न युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है।
8 साल या 80,000km तक की वारंटी
लंबे समय तक बाइक रखने वाले कस्टमर्स को और भरोसा देने के लिए ओबेन इलेक्ट्रिक ने एक खास प्रोटेक्ट 8/80 बैटरी वारंटी प्लान लॉन्च किया है। सिर्फ 9,999 रुपये में मिलने वाला यह प्लान 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी देता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह वारंटी पूरी तरह ट्रांसफर की जा सकती है, यानी अगर आप बाइक बेचते हैं तो नया मालिक भी इस वारंटी का फायदा उठा सकता है।
50 से ज्यादा शहरों में 150 से ज्यादा शोरूम
ओबेन इलेक्ट्रिक का प्लान है कि इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक भारत के 50 से ज्यादा शहरों में 150 से ज्यादा शोरूम खोलें। हर शोरूम में एक अलग सर्विस सेंटर भी होगा, ताकि कस्टमर्स को अच्छी सर्विस मिल सके। अमेजन (Amazon) पर Rorr EZ की बुकिंग शुरू करके ओबेन इलेक्ट्रिक ने दिखा दिया है कि अब EV (इलेक्ट्रिक वाहन) खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।
ओबेन की फाउंडर ने क्या कहा?
इस मौके पर ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि ‘Rorr EZ को अमेजन पर लाना हमारे लिए एक सोच-समझकर लिया गया कदम है। आजकल लोग बड़ी से बड़ी चीजें भी ऑनलाइन खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अमेजन जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के जरिए हम सीधे कस्टमर्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अमेजन (Amazon) पर Rorr EZ लॉन्च करने का मकसद यह है कि हम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदना और भी आसान बनाना चाहते हैं, खासकर उनके लिए जो पहली बार EV खरीद रहे हैं।
Rorr EZ एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे खासकर शहर में चलाने के लिए तैयार किया गया है। यह बाइक ताकतवर परफॉर्मेंस, आरामदायक राइड और स्टाइलिश लुक का अच्छा मेल है। यह ओबेन की अपनी ARX प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिससे यह बाइक तेज मोड़ों पर भी आसानी से मुड़ती है।