Vice President of India Election, CP Radhakrishnan vs B Sudarshan Reddy: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। वहीं इंडिया गठबंधन और एनडीए ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। अगर हम नंबर गेम की बात करें तो उसमें एनडीए आगे दिख रहा है। आईए जानते हैं चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को कितनी टक्कर दे पाएंगे।
जीतने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की जरूरत?
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल सांसद वोटिंग करते हैं। ऐसे में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को मिलाकर इलेक्टोरल कॉलेज बनाया जाता है। वर्तमान में अगर हम संसद के दोनों सदनों में सांसदों की संख्या का जिक्र करें तो यह 782 होता है। यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 392 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। वर्तमान में लोकसभा में 542 जबकि राज्यसभा में 240 सांसद हैं।
आंकड़ों के अनुसार एनडीए के पास 427 सांसदों का समर्थन है। वहीं विपक्ष के पास 355 सांसदों का समर्थन है। एनडीए के 293 लोकसभा सांसद हैं जबकि 134 राज्यसभा सांसद हैं। वहीं विपक्ष में 249 लोकसभा सांसद और 106 राज्यसभा सांसद हैं।