उपराष्ट्रपति चुनाव का नंबर गेम, भाजपा के राधाकृष्णन को कितनी टक्कर दे पाएंगे कांग्रेस के सुदर्शन? जगदीप धनखड़ ने हासिल की थी रिकॉर्ड जीत

Breaking India

Vice President of India Election, CP Radhakrishnan vs B Sudarshan Reddy: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। वहीं इंडिया गठबंधन और एनडीए ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। अगर हम नंबर गेम की बात करें तो उसमें एनडीए आगे दिख रहा है। आईए जानते हैं चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को कितनी टक्कर दे पाएंगे।

राधाकृष्णन vs सुदर्शन रेड्डी... उपराष्ट्रपति चुनाव में एकतरफा जीत या कांटे  का मुकाबला? जानें क्या है वोटों का समीकरण - vice president election nda cp  ...

जीतने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की जरूरत?

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल सांसद वोटिंग करते हैं। ऐसे में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को मिलाकर इलेक्टोरल कॉलेज बनाया जाता है। वर्तमान में अगर हम संसद के दोनों सदनों में सांसदों की संख्या का जिक्र करें तो यह 782 होता है। यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 392 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। वर्तमान में लोकसभा में 542 जबकि राज्यसभा में 240 सांसद हैं।

आंकड़ों के अनुसार एनडीए के पास 427 सांसदों का समर्थन है। वहीं विपक्ष के पास 355 सांसदों का समर्थन है। एनडीए के 293 लोकसभा सांसद हैं जबकि 134 राज्यसभा सांसद हैं। वहीं विपक्ष में 249 लोकसभा सांसद और 106 राज्यसभा सांसद हैं।

हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि विपक्ष के सभी सांसद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को ही वोट करें। कुछ सांसद वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं तो वहीं ऐसे दल जो किसी गठबंधन में शामिल नहीं हैं, वह अपने सांसदों को किसी भी उम्मीदवार को वोटिंग करने के लिए निर्देशित कर सकते हैं।

जगदीप धनखड़ ने बनाया था रिकॉर्ड

वहीं जब उपराष्ट्रपति के लिए 2022 में चुनाव हुए थे, तब एनडीए ने जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया था। वहीं विपक्ष ने मार्ग्रेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में 725 सांसदों ने वोट डाला था, जिसमें से 15 वोट अमान्य घोषित हुए थे। वहीं जगदीश धनखड़ को 528 वोट मिले थे, जबकि अल्वा को महज 182 वोट मिले थे। ऐसे में धनखड़ ने 346 वोटों के अंतर से विपक्षी प्रत्याशी को हराया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *