ChatGPT बनाने वाली OpenAI की भारत में एंट्री! दिल्ली में खुलेगा पहला ऑफिस, शुरू हुई हायरिंग

Breaking Tech

OpenAI ने भारत में अपनी एंट्री की औपचारिक घोषणा आखिरकार कर दी है। कंपनी आने वाले महीनों में नई दिल्ली में अपना कॉर्पोरेट ऑफिस खोलने जा रही है। दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी मार्केट्स में से ऑफिस खोलने के साथ ही कंपनी का इरादा अपना यूजरबेस और मजबूत करने का है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में अपने AI चैटबॉट ChatGPT के लिए मशहूर कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी स्थानीय टीम का विस्तार करने के लिए हायरिंग शुरू कर चुकी है।

ChatGPT में नौकरी, सैलरी 3.7 करोड़, इन कैंडिडेट्स के पास है मौका, जानिए  पूरी डिटेल - ChatGPT Creater OpenAI Hiring Coders Fresh Talent at Huge  Package ttec - AajTak

मौजूदा समय में भारत में OpenAI की सिर्फ एक कर्मचारी प्रज्ञा मिश्रा हैं, जो पिछले साल कंपनी से जुड़ी थीं और पब्लिक पॉलिसी व पार्टनरशिप्स का नेतृत्व कर रही हैं। नए ऑफिस के साथ, OpenAI का लक्ष्य भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करना है और यहां की बड़े टेक टैलेंट पूल व ग्लोबल AI पॉलिसी व इनोवेशन को आकार देने में भारत की रणनीतिक अहमियत का लाभ उठाना है।

OpenAI भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही यहां नया ऑफिस खोलने और अपनी लोकल टीम का विस्तार करने जा रही है। यह फैसला इस बात को दिखाता है कि भारत ग्लोबल टेक्नोलॉजी ईकोसिस्टम में कितनी तेजी से अहमियत हासिल कर रहा है। 1.4 अरब की जनसंख्या और विश्वस्तरीय तकनीकी प्रतिभा (world-class technology talent) के लिए मशहूर, भारत अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर होने के साथ-साथ एक बड़ा बाजार भी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *