हार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का शोर थमने से एक दिन पहले एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सोमवार, 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहरसा और कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शिवहर के चंदौली, सीतामढ़ी के रीगा और मधुबनी के खुटौना में रैली है। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सोनबरसा और लखीसराय में आज जनसभा है, दोपहर बाद वे समस्तीपुर के रोसड़ा में रोड शो भी करेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बांका, भागलपुर और मधेपुरा जिले में चुनावी रैलियां हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना, आरा, बक्सर और सारण जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर का सारण, गोपालगंज और सीवान जिले में कार्यक्रम है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी में रैली कर राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधा। मोकामा विधानसभा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा है कि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी में पप्पू, टप्पू और अप्पू को महागठबंधन के तीन बंदर कहा। इस पर कांग्रेस भड़क गई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि वे योगी होकर हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं। इसमें हम क्या ही कहें। जनता सब देख रही है और सुन रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3 बजे कटिहार जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा पूर्णिया-कटिहार मार्ग पर भसना के पास आयोजित की जाएगी। मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क है। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। सभा स्थल और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है। भसना स्थित सभा स्थल पर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। मंच और पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है।
दरभंगा जिले के केवटी में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। योगी ने कहा, “गांधीजी के तीन बंदर के बारे में सुना था। आज इंडिया गठबंधन के तीन और बंदर आ गए- ये पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता। टप्पू अच्छा देख नहीं सकता। अप्पू सच सुन नहीं सकता है। इन लोगों को एनडीए के विकास दिखाई, सुनाई नहीं दे रहे।”
केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पूरा बिहार में मोदी-नीतीश जय-जय है। बिहार में इस बार फिर से NDA की सरकार बनेगी और हम सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बेगूसराय में कांग्रेस नेता के तालाब में कूदकर मछली पकड़ने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के जाल से जितनी भी मछली है, वो हम निकला चुके हैं, उनके हाथ कुछ नहीं लगा। संदेश साफ चला गया है कि राहुल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए ये सब काम करते हैं। रील बनाने के लिए पानी में भी कूद सकते हैं। लेकिन उनके वोट की खेती उजड़ गई है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस को जिस तरह टॉर्चर कर बेटे (तेजस्वी) को मुख्यमंत्री घोषित करवाया। यह जनता को तय करने देना चाहिए। जनता ही मालिक है। लोकतंत्र में राजतंत्र नहीं चलता है।