Sunday, August 24, 2025

Redmi 15 5G लॉन्च! 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ जबरदस्त स्मार्टफोन, दाम है कम

Breaking Tech

Redmi 15 5G Launched: रेडमी ने भारत में आज (मंगलवार, 19 अगस्त 2025) अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए रियलमी 15 5जी स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसमें दी गई 7000mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। खास बात है कि इस बैटरी से अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकता है। Realme 15 5G हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट, Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 जैसे फीचर्स भी हैं। जानें रेडमी के इस नए बजट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Redmi 15 5G Price in India

Redmi 15 5G With A 7,000 mAh Battery Set for India Launch on August 19 -  Tech

रेडमी 15 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को ऐमजॉन, शाओमी इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 28 अगस्त से खरीदा जा सकता है।

रेडमी के इस फोन को फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Redmi 15 5G Specifications

रेडमी 15 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन 288 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है और पीक ब्राइटनेस लेवल 850 निट्स है।

สรุปสเปกหลัก Redmi 15, 15 5G และ 15C ราคาประหยัด: จอคมชัด, กล้อง 50  ล้านพิกเซล, แบตเตอรี่ใหญ่ ก่อนเปิดตัวเร็ว ๆ นี้ - BT beartai

रेडमी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है। यह फोन HyperOS 2.0 के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। डिवाइस में दो साल के लिए बड़े OS अपग्रेड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। रेडमी ने फोन में गूगल के Gemini और Circle to Search जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

रेडमी 15 5जी के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है- इसमें दी गई 7000mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करतती है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग और IR ब्लास्टर दिए गए हैं। कनेकटिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो Redmi 15 5G स्मार्टफोन में AI-पावर्ड 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। कैमरा AI Sky, AI Beauty और AI Erase जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। डिवाइस में डॉल्बी-सर्टिफाइड स्पीकर्स भी हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 168.48×80.45×8.40mm और वजन 217 ग्राम है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *