Redmi 15 5G Launched: रेडमी ने भारत में आज (मंगलवार, 19 अगस्त 2025) अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए रियलमी 15 5जी स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसमें दी गई 7000mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। खास बात है कि इस बैटरी से अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकता है। Realme 15 5G हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट, Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 जैसे फीचर्स भी हैं। जानें रेडमी के इस नए बजट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Redmi 15 5G Price in India
रेडमी 15 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को ऐमजॉन, शाओमी इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 28 अगस्त से खरीदा जा सकता है।
रेडमी के इस फोन को फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Redmi 15 5G Specifications
रेडमी 15 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन 288 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है और पीक ब्राइटनेस लेवल 850 निट्स है।