राजद को 3 दिन में 300 भितरघातियों के मिले नाम, कई जगहों की सूची आना अभी बाकी

Bihar Breaking India News Politics

बिहार चुनाव 2025 में करारी हार झेलने के बाद लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में भितरघातियों की सूची बनाई जा रही है। प्रमंडलवार बैठकों के दौरान बीते 3 दिनों की समीक्षा में पार्टी को 300 ऐसे भितरघातियों के नाम मिले हैं, जिन्होंने राजद प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में काम किया। राजद में हार की समीक्षा जारी है, अभी अन्य प्रमंडलों की बैठक होना बाकी है। ऐसे में संभावना है कि पार्टी के भितरघातियों की सूची लंबी होगी। पार्टी नेतृत्व द्वारा जांच कर ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राजद ने शुक्रवार को पूर्णिया प्रमंडल की समीक्षा बैठक की। पार्टी के हारे और जीते प्रत्याशियों ने प्रदेश नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट दी है। मगध और सारण प्रमंडल की तर्ज पर पूर्णिया प्रमंडल के पार्टी प्रत्याशियों ने भितरघात करने वालों की सूची सौंपी है। 3 दिनों में तीन प्रमंडल की समीक्षा बैठक हो चुकी है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव समेत जैसे नेताओं वरीय नेताओं द्वारा पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बिहार चुनाव में हार की समीक्षा बैठक की जा रही है। बुधवार से शुरू हुई प्रमंडलवार समीक्षा का दौर 4 दिसंब तक चलेगा। इस दौरान तिरहुत, भागलपुर, पटना समेत अन्य प्रमंडलों के प्रत्याशियों से भी रिपोर्ट ली जाएगी।

इसके बाद समीक्षा का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें 5 से 9 दिसंबर के बीच सभी जिलाध्यक्षों, प्रधान महासचिव एवं प्रदेश पदाधिकारियों से बात होगी। इसमें प्रत्याशियों की ओर से दिए गए भितरघातियों के नामों के बारे में पार्टी के पदधारकों से राय ली जाएगी। साथ ही, जिनका नाम लिस्ट में है उनका भी पक्ष सुना जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *