स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार को BSE में दिन के कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ 1612 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1561 रुपये पर बंद हुए। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। पहली तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग का मुनाफा 75 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीओ आने से पहले आजाद इंजीनियरिंग पर दांव लगाया था।
आजाद इंजीनियरिंग का मुनाफा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 75.1 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग को 29.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 17.1 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग का रेवेन्यू सालाना आधार पर 36.7 पर्सेंट बढ़कर 134.5 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 98.4 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 46.8 पर्सेंट बढ़कर 48.5 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 33 करोड़ रुपये था।
इस साल अब तक 15% लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
आजाद इंजीनियरिंग के शेयर इस साल अब तक 15 पर्सेंट टूट गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को 1836.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 अगस्त 2025 को 1561 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 6 पर्सेंट की तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1928 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1128.40 रुपये है।
सचिन तेंदुलकर ने IPO आने से पहले किया था निवेश
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 6 मार्च 2023 को हैदराबाद बेस्ड कंपनी आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था। शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) और बोनस शेयर जारी होने के बाद सचिन तेंदुलकर के लिए प्रति शेयर की कीमत 114.10 रुपये पहुंच गई। तेंदुलकर के पास कंपनी के 4,38,210 शेयर थे। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 28 दिसंबर 2023 को NSE पर 720 रुपये पर लिस्ट हुए। इस शेयर प्राइस के हिसाब से सचिन तेंदुलकर के निवेश की वैल्यू लिस्टिंग वाले दिन ही 31.55 करोड़ रुपये पहुंच गई। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी ने अपना निवेश बनाए रखा है या उन्होंने अपने शेयर बेच दिए हैं।