Bigg Boss 19 के लिए रिकॉर्ड तोड़ फीस ले रहे हैं सलमान खान, प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स का खुलासा

Breaking Entertainment

Salman Khan Bigg Boss Season 19 fees, Premiere Date: बिग बॉस का नया सीजन एक बार फिर से शुरू होने वाला है, शो के कंटेस्टेंट्स, प्रीमियर डेट और सलमान खान की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है।

Tentative contestants list of Bigg Boss 19: Check all 21 names

बिग बॉस 19 के प्रीमियर की डेट

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 अगस्त को होगा। ये अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है।

बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान की फीस

सूत्रों के अनुसार, इस सीजन के लिए सलमान खान की अनुमानित फीस 120 से 150 करोड़ रुपये है। एक्टर 15 हफ्तों तक शो होस्ट करेंगे और हर वीकेंड लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे। शो पहले ओटीटी पर स्ट्रीम होगा और टीवी पर उसी दिन रिपीट टेलीकास्ट होगा, इसे ओटीटी वर्जन का एक्सटेंशन माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 का बजट पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा बड़ा नहीं है।

सलमान ने बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए 96 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। बिग बॉस 18 के लिए उनकी फीस करीब 250 करोड़ रुपये थी, जबकि बिग बॉस 17 के लिए 200 करोड़ रुपये। सलमान की फीस पिछले ओटीटी सीजन से ज्यादा है। सलमान के अलावा इस बार और भी होस्ट होंगे।

बिग बॉस 19 का डिजिटल फॉर्मेट और थीम

इस बार का सीजन डिजिटल फर्स्ट होगा और इसका नाम बिग बॉस 19 होगा। मेकर्स इसमें एक टैगलाइन भी जोड़ने की योजना बना रहे हैं, जो डिजिटल वर्जन के साथ न्याय करे। सोशल मीडिया पर बिग बॉस ताज़ा खबर पेज ने बताया कि सलमान खान ने शो का प्रोमो 21 जुलाई को दोपहर 2 बजे से रात तक शूट किया। प्रोमो की थीम पॉलिटिक्स पर आधारित है।

बिग बॉस 19 ड्यूरेशन, प्रीमियर डेट, होस्ट्स

यह सीजन 5 महीने तक चलेगा। पहले तीन महीने सलमान खान होस्ट करेंगे, उसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे गेस्ट होस्ट्स आखिरी दो महीनों में शो संभाल सकते हैं। बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 अगस्त को जियोहॉटस्टार पर होगा। एपिसोड पहले ओटीटी पर आएंगे और डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर दिखाए जाएंगे।

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स

कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल नहीं हुए हैं, लेकिन लगभग 20 नाम चर्चा में हैं। जिन सेलिब्रिटीज से बात हुई है उनमें गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैज़ू, अपूर्वा मुखीजा, पुरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शीफा खान, मिक्की मेकओवर समेत कई नाम शामिल हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *