‘कोर्ट में चीखकर रोने लगी…’, धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर भी दी प्रतिक्रिया

Sports Breaking

Dhanashree Verma On Divorce With Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का प्यार और तलाक जगजाहिर है। एक्स कपल का तलाक काफी चर्चा में रहा था। इस रिश्ते के टूटने के पीछे कई कयास लगाए गए थे और लोगों ने धनश्री को दोषी माना था। वहीं, तलाक वाले दिन कोर्ट में चहल की ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट ने सभी का ध्यान खींचा था। ऐसे में अब अभिनेत्री ने पहली बार तलाक और इस टी-शर्ट पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि तलाक का फैसला आने के बाद वो भावुक हो गई थीं और अदालत में चिल्लाकर रोने लगी थीं।

धनश्री वर्मा से तलाक पर अब Yuzi Chahal ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टा पर शेयर किया  मैसेज - now yuzi chahal breaks silence on divorce from dhanashree  verma-mobile

दरअसल, धनश्री वर्मा ने हाल ही में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में तलाक और युजवेंद्र की ‘शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी या है जब वह वहां खड़ी थीं और फैसला सुनाया जाने वाला था तब काफी इमोशल हो गई थीं। अभिनेत्री बताती हैं कि वो इसके पहले से ही मेंटली पूरी तरह से तैयार थीं लेकिन जब ये हो रहा था तो उन्हें पुराने दिनों की अच्छी यादें याद आ गईं, जिसके बाद वो सबके सामने चीखने लगीं। धनश्री ने कहा कि वह अपने उस दर्द को बयां नहीं कर सकतीं कि उस समय वह क्या महसूस कर रही थीं।

धनश्री ने टी-शर्ट पर दिया रिएक्शन

धनश्री ने आगे बताया कि उन्हें बस इतना याद है कि वह रोती रही थीं। वह बस चीखती और रोती रहीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि ये सब हो रहा था तभी युजवेंद्र बाहर चले गए थे। इसके साथ ही धनश्री ने तलाक वाले दिन यजुवेंद्र चहल के ‘Be Your Own Sugar Daddy’ लिखी टी-शर्ट पहनकर जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि वो जानती थीं कि इसके बाद लोग उनको ही दोषी ठहराने वाले हैं। उन्होंने चहल के टी-शर्ट को स्टंट बताया।

इतना ही नहीं, धनश्री ने आगे कहा कि उनका मानना है कि इस मामले में बहुत मैच्योर होने की जरूरत है और उन्होंने इसी रास्ते को चुना है। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने पब्लिक का ध्यान खींचने वाले बचकाने बयान देने के बजाय मैच्योरिटी को चुना। क्योंकि वो अपनी या फिर उनके फैमिली वैल्यूज को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती हैं। उन्होंने इज्जत बनाए रखने की बात कही। इसके अलावा, जब होस्ट ने उन्हें बताया कि चहल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपना मैसेज भेजना चाहते हैं तो धनश्री ने इस पर कहा कि ‘अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता। टी-शर्ट क्यों पहनना है? फिर तो एक टी-शर्ट भी काफी नहीं।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *