क्या पाकिस्तान से मैच होना चाहिए? एशिया कप के लिए टीम के ऐलान पर कांग्रेस सांसद का सवाल

Sports Breaking

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के साथ राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद ने मणिक्कम टैगोर ने इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसके बाद पाकिस्तान से हमारा युद्ध-ऑपरेशन सिंदूर हुआ। क्या ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ मैच होना चाहिए? यह एक गंभीर सवाल है। टैगोर ने आगे कहा कि बीसीसीआई हर चीज को किनारे हटाकर केवल पैसे पर ध्यान दे रही है। यह गलत बात है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें आम लोगों की जिंदगी पर भी ध्यान देना चाहिए।

BCCI एशिया कप के लिए कब करेगी टीम इंडिया का एलान? PCB ने कर दी पाकिस्तान टीम  की घोषणा | when will bcci announce team india squad for asia cup  announcement date

आदित्य ठाकरे ने क्या कहा था
गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पहले ही पाकिस्तान के साथ खेलने पर सवाल उठा चुके हैं। 15 अगस्त को ट्वीट करके आदित्य ठाकरे ने इस पर आपत्ति जताई थी। तब आदित्य ठाकरे ने लिखा था कि अगर बीसीसीआई खुद को प्रधानमंत्री से ऊपर मानती है तो यह शर्मनाक है। उन्होंने आगे लिखा था कि हमारी सरकार और देश ने पूरी दुनिया को यह बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान है। लेकिन अब बीसीसीआई पैसों के लालच में आ गई है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई हमारे जवानों की शहादत को भूल रही है। यहां तक कि वह प्रधानमंत्री की उस बात पर भी गौर नहीं कर रही है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।
 
कब है एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत हो सकती है। भारत बनाम पाकिस्तान के दो प्रमुख मैच नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के दौरान दुबई में होंगे। भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में और एक बार फिर संभवतः 21 सितंबर को, इसी मैदान पर आमने-सामने होंगे। फाइनल मैच 29 सितंबर को दुबई में होगा। अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *