यूपी के इस शहर में सामान्य घरों पर लग रहा Smart Meter, पहुंच से दूर सरकारी भवन

Breaking India News Politics

जोन स्तर पर 96790 स्मार्टमीटर लगाए जा चुके हैं। जिसमें बस्ती जनपद में 39610,संतकवीर नगर में 28251, सिद्धार्थनगर में 28929 लगाए गए हैं। कुल साढ़े आठ लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। विभाग ने अभी तक 12 प्रतिशत ही वृद्धि दर्ज किया है।

स्मार्ट मीटर लगाने के प्रति लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं जैसे कि इस मीटर को लगाने के बाद बिजली बिल ज्यादा बढ़कर आ रहा है। इसे लेकर शहर में ही कई स्थानों पर लोगों ने लगाने से मना कर दिया है। मौके पर उपखंड अधिकारी, अवर अभियंताओं ने एजेंसी कर्मियों के सहयोग में लोगों को समझाया।

लोगों का एक तर्क है कि पहले सरकारी भवनों पर क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं। सरकारी भवनाें की स्थिति यह है कि 1471लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 688 ही लगाये गए हैं। एलएमवी-10 श्रेणी में ऐसे उपभोक्ता आते हैं जिन्हें विद्युत उपभोग पर कुछ छूट मिलता है। जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आते हैं। इनके घरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाया जाना है।

इस श्रेणी में 1348 उपभोक्ता चिंहित हैं। इसकी प्रगति यह है कि अभी तक मात्र सात स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। सामान्य उपभोक्ताओं के घर पर 19 अगस्त को 630, 20 अगस्त को 584, 21 अगस्त को 660, 22 अगस्त को 503, 23 अगस्त को 669, 24 अगस्त को 401 स्मार्टमीटर लगाए गए वहीं सरकारी कार्यालय और विद्युत अधिकारियों, कर्मचारियों के घर पर एक भी स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। जबकि कार्यदायी एजेंसी ने 189 गैंग लगाए हैं। प्रत्येक गैंग में दो कर्मचारी कार्य पर लगे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *