SSC GD Constable Scorecard 2025 Released: एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड

Education Breaking News

SSC GD Constable Scorecard 2025 Released : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 जारी कर दिया है, जिसके पीडीएफ को चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस यहां है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 (SSC GD Constable Scorecard 2025) जारी कर दिया है। सरकारी नौकरी 2025 की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना एसएससी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

कब हुई थी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी की अवधि में हुआ था, जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 4 मार्च, 2025 को जारी की गई थी और इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपत्ति विंडो 9 मार्च तक खोली गई थी।

कब जारी हुआ था एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 ?

SSC GD Constable Scorecard 2025 Released कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परिणाम 17 जून को जारी किया था, जिसमें इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज थे, जिसके बाद अब आयोग ने उत्तीर्ण उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड भी जारी कर दिए हैं।

स्कोरकार्ड पर क्या मिलेगी डिटेल ? SSC GD Constable Scorecard 2025 Released

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 में उम्मीदवारों द्वारा जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, गणित और अंग्रेजी/हिंदी विषयों में किए गए प्रदर्शन की डिटेल होगी, जिसमें प्रोविजनल और सामान्यीकृत अंक, कुल सही और गलत प्रतिक्रियाएं और अगले चरण के लिए योग्यता की स्थिति को दर्शाया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड 4 जुलाई, 2025 तक डाउनलोड कर सकेंगे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

चरण 1 – SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

चरण 2 – होमपेज पर उपलब्ध “रिजल्ट सेक्शन” में जाएं।

चरण 3 – सेक्शन में जाकर सामने दिख रहे “कॉन्स्टेबल-जीडी” टैब पर क्लिक करें।

चरण 4 – नए खुले पेज पर दिख रहे SSC GD Constable Scorecard 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 5 – अब स्क्रीन पर SSC GD Constable Scorecard 2025 PDF प्रदर्शित हो जाएगी।

चरण 6 – स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 जारी होने के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इस सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और उसके बात अंतिम प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *