राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे तेजस्वी यादव, पर बिहार के CM पर कांग्रेस क्यों है चुप

Breaking Politics

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार की गलियों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया जा रहा है। मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल को पीएम बनाने की बात कही है। खास बात है कि अब तक राहुल या कांग्रेस सांसद की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर राजद नेता के समर्थन में कोई ऐलान नहीं किया है। राज्य में साल के अंत में चुनाव होने हैं।

election commission sir bihar rahul gandhi rjd - बिहार में 'वोटर अधिकार  यात्रा' सिर्फ कांग्रेस की मुहिम है या तेजस्वी को भी क्रेडिट मिलेगा? - rahul  gandhi tejashwi yadav to go on

नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन एक रैली को संबोधित करते हुए यादव ने विधानसभा चुनाव में राज्य से NDA सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘बिहार में राजग सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’

गांधी को राजद नेता ने ऐसा व्यक्ति बताया जिसने ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रातों की नींद हराम’ कर दी है। यादव ने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में हमें राज्य में राजग की 20 साल की ‘खटारा सरकार’ को उखाड़ फेंकना है और आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’

क्यों हिचकिचा रही है कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस, आरजेडी, वीआईपी, सीपीआई (माले) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, पार्टियों के बीच अब तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं हो सका है। ऐसे में कांग्रेस की हिचकिचाहट की एक वजह सीट बंटवारा भी हो सकती है। फिलहाल, इसे लेकर कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

तेजस्वी खुद को बता रहे कप्तान!

महागठबंधन के दलों के बीच अब तक 5 दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ है। इंडिया टुडे के अनुसार, तेजस्वी कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि वह ही बिहार में गठबंधन की अगुवाई करेंगे।

2020 चुनाव

साल 2020 में कांग्रेस और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था। तब कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा और महज 19 पर जीत हासिल की थी। जबकि, राजद के खाते में 75 सीटें आई थीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *