आसमान में खराब हो गया विमान का इंजन, पायलट ने कहा- PAN-PAN; इसका मतलब क्या

India News

दिल्ली से इंदौर के लिए उड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। 161 यात्रियों को लेकर राजधानी से इंदौर जा रहे विमान के इंजन में खराबी आ गई। एक इंजन में तकनीकी खराबी का पता लगते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को PAN-PAN संदेश भेजा। अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया और सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि, विमानन कंपनी ने इसे इमरजेंसी लैंडिंग मानने से इनकार किया है।

हवाई अड्डे के डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया, ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर हमने तमाम एहतियात बरतते हुए इस वायुयान को इंदौर के हवाई अड्डे पर सुबह 09:55 बजे उतारा। निर्धारित समय के मुताबिक इस विमान को सुबह 09:35 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरना था।’ उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या आईएक्स 1028 वाले इस विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

सेठ ने बताया कि विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को ‘PAN-PAN’ संकेत भेजा जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत हवाई अड्डे पर अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए।

‘PAN-PAN’, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य संकेत है जिसका इस्तेमाल समुद्री और हवाई रेडियो संचार में किया जाता है। विमानन क्षेत्र में इसका मतलब होता है कि स्थिति गंभीर है और तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन यह स्थिति विमान में सवार लोगों की जिंदगी पर सीधे खतरे से नहीं जुड़ी है। जब कोई पायलट ‘PAN-PAN’ संकेत भेजता है, तो इसका मतलब होता है कि चालक दल को एटीसी या ‘ग्राउंड सर्विस’ से तुरंत मदद चाहिए।

वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि यह इमरजेंसी लैडिंग नहीं थी, बल्कि पायलट ने एटीसी से प्राथमिकता के आधार पर लैडिंग की इजाजत मांगी थी। उन्होंने कहा, ‘इंदौर में विमान को नीचे आते हुए ऑइल फिल्टर में संदिग्ध दिक्कत की आई थी। एसओपी का पालन करते हुए क्रू ने सुरक्षित विमान को उतारा। हमारे पायलट इस तरह के एहतियाती कदम उठाने के लिए प्रशिक्षित हैं।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *