आमिर खान के चाचा और देवानंद के बीच हो गई थी हाथापाई, ये दो फिल्में थीं वजह

Entertainment Music

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वो अलग-अलग पॉडकास्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान आमिर खान अपने जीवन से जुड़े अलग-अलग पहलुओं के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि एक्ट्रेस साधना की सगाई की पार्टी में उनके चाचा नासीर हुसैन और देवानंद के बीच हाथापाई वाली लड़ाई हो गई थी।

नासीर हुसैन और देवानंद के बीच हुई थी हाथापाई

Mashable India के साथ खास बातचीत में आमिर खान ने बताया कि पाली हिल्स के एक बंगले में एक्ट्रेस साधना की सगाई की पार्टी चल रही थी। उस पार्टी में आमिर खान के चाचा नासीर खान और एक्टर देवानंद भी मौजूद थे। नासीर हुसैन को देवानंद की कोई बात बुरी लग गई थी जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई वाली नौबत आ गई थी। आमिर खान ने बताया कि दोनों लोगों ने दारू पी हुई थी।

क्या थी लड़ाई की वजह?

आमिर खान ने बताया कि उनके चाचा देवानंद के छोटे भाई विजय आनंद (गोल्डी) के काफी करीबी थे। आमिर ने कहा कि नासिर हुसैन देवानंद के साथ भी काफी अच्छे दोस्त थे। आमिर ने कहा, “उस वक्त तीसरी मंजिल बननी थी। फिल्म में शमी कपूर थे, लेकिन ओरिजनली ये फिल्म देवानंद के साथ बननी थी। देव साहब एक्टिंग करने वाले थे और नासिर साबह फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे। इसी के साथ-साथ वो (नासिर हुसैन) एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे, जो गोल्डी अंकल डायरेक्ट कर रहे थे। उसका नाम था बहारों के सपने, उसमें राजेश खन्ना थे।”

दोनों ने पी हुई थी शराब

आमिर खान ने कहा कि बहारों के सपने एक सोशल फिल्म थी जिसकी कहानी भी नासिर हुसैन ने लिखी थी। वहीं, तीसरी मंजिल मजेदार-रोमांटिक फिल्म थी। आमिर ने कहा कि तीसरी मंजिल कलर फिल्म थी और बहारों के सपने ब्लैक एंड व्हाइट। आमिर खान ने बताया कि पार्टी में नासिर हुसैन ने देवानंद को कहते सुना, ‘नासिर मेरे साथ तो बड़ी फिल्म बना रहा है, कलर में और मेरे भाई को छोटी फिल्म दे दी है, ब्लैक एंड व्हाइट में, कोई न्यू कमर है राजेश-राजेश करके।’ आमिर खान बताते हैं कि उनके चाचा को ये बड़ी फिल्म औरक छोटी फिल्म की बात पसंद नहीं आई थी। इसी बात पर दोनों की बहस शुरू हुई, फिर दोनों के बीच मारा-मारी शुरू हो गई।

आमिर खान ने बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस साधना के साथ भी इस घटना को कंफर्म किया था। साधना ने आमिर खान को बताया था कि उनकी पार्टी में ये झगड़ा हुआ था। साधना ने आमिर से कहा था कि दोनों दारू पीकर झगड़ा कर रहे थे।

0Shares