10 सबसे कठिन कोर्स
कुछ डिग्री कोर्स इतने कठिन होते हैं कि उन्हें पूरा करना किसी तपस्या से कम नहीं होता? हर साल लाखों स्टूडेंट्स इन कोर्स जरिए यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं, लेकिन अगर आपने अपने कोर्स की कठिनाइयों को पहले से नहीं समझा, तो आगे चलकर ये रास्ता काफी भारी पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं सबसे मुश्किल डिग्री कोर्सेस कौन-कौन से हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जरूरी नहीं है कि इस स्लाइड में दिए क्रम इन विषयों की कठिनाइयों के स्तर को बताते हैं।
लॉ
लॉ की पढ़ाई जितनी गंभीर दिखती है, असलियत में उससे कहीं ज्यादा गहन होती है। बारीक-बारीक लीगल टेक्स्ट्स को समझना, उन्हें इंटरप्रेट करना और फिर कोर्टरूम की तैयारी करना आसान नहीं होता।
केमिस्ट्री
ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री, ये विषय किसी भी स्टूडेंट के पसीने छुड़ा दें। केमिस्ट्री के कोर्स रटना नहीं, बल्की समझना होता है। लैब्स में समय बिताना और रिपोर्ट्स तैयार करना इस कोर्स की रूटीन है।
आर्किटेक्चर
खूबसूरत इमारतों के पीछे कितनी मेहनत होती है, इसका अंदाजा तभी लगता है जब आप आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू करते हैं। देर रात तक डिजाइनिंग, मॉडल बनाना और सटीक गणनाएं करना आम बात है।
मेडिसिन और डेंटिस्ट्री
डॉक्टर या डेंटिस्ट बनने का रास्ता लंबा, कठिन और अत्यधिक कॉम्पटीशन वाला होता है। पांच साल की डिग्री, फिर ट्रेनिंग और फिर विशेषज्ञता का सफर कई बार एक दशक तक खिंचता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी
अकाउंटिंग का ये क्षेत्र तीन साल की डिग्री और उसके बाद कड़ा ट्रेनिंग पीरियड मांगता है। हर गलती की कीमत यहां भारी हो सकती है, इसलिए विश्लेषण और सटीकता बेहद जरूरी है।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
जहां रॉकेट, उपग्रह और जेट विमानों की बात हो, वहां एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का नाम सबसे ऊपर आता है। इस डिग्री में मैथ्स, फिजिक्स और डिजाइन का घालमेल होता है। छात्रों को न सिर्फ थ्योरी में पारंगत होना पड़ता है, बल्कि एक्सपेरिमेंट में काबीलियत दिखानी होती है।
फार्मेसी
यह कोर्स ऐसा है जो साइंस के लगभग हर क्षेत्र को समेटे हुए है। बायोलॉजी, केमिस्ट्री, एनाटॉमी, और क्लीनिकल प्रैक्टिस सब कुछ यहां पढ़ना होता है।
सायकोलॉजी
मानव मस्तिष्क और व्यवहार की वैज्ञानिक पड़ताल जितनी रोचक है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी। इसमें बायोलॉजी से लेकर फिलॉसफी तक, हर क्षेत्र की समझ जरूरी होती है।
सांख्यिकी (स्टैटिस्टिक्स)
डेटा साइंस के इस दौर में स्टैटिस्टिक्स सबसे पावरफुल डिग्री मानी जाती है, लेकिन इसे पढ़ने के लिए मैथ्स, कंप्यूटर साइंस और शानदार एप्टीट्यूड क्षमता होनी चाहिए।
नर्सिंग
मरीजों की देखभाल करना केवल भावना से नहीं होता, इसमें मेडिकल साइंस, इथिक्स, टीमवर्क और इमरजेंसी सिचुएशन हैंडल करने की ट्रेनिंग शामिल होती है।