Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का एक और बम फोड़ा है। ट्रंप ने बुधवार को देशों को नए टैरिफ पत्र जारी किए। जिनमें उन्हें 1 अगस्त, 2025 से पारस्परिक शुल्क लगाने की चेतावनी दी गई।
ट्रम्प द्वारा आज जारी किए गए टैरिफ के अनुसार, फिलीपींस (20%), ब्रुनेई (25%), मोल्डोवा (25%), अल्जीरिया (30%), लीबिया (30%), इराक (30%) टैक्स लगाया गया है।
इन 6 देशों में टैरिफ लागू करने का फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ लागू की थी।