Ullu App Ban: आपत्तिजनक और अश्लील कॉन्टेन्ट पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu ऐप समेत 24 प्लेटफॉर्म बैन, देखें फुल लिस्ट

News

Ullu App Ban: आखिरकार वो दिन आ गया है जब अश्लील कॉन्टेन्ट परोसने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्र सरकार ने आपत्तिजनक कंटेंट वाले कई ऐप्स बैन किए हैं। केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने उल्लू (Ullu), Altt समेत 24 ऐप्स पर बैन लगाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पोर्नोग्राफिक्स कंटेंट और आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्स की पहचान करते हुए यह फैसला लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

ऐप्स को विभिन्न कानूनों के उल्लंघन के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, विशेष रूप से महिलाओं के “अशोभनीय” प्रतिनिधित्व के संबंध में।

सूत्रों के मुताबिक, एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को भारत में ऐप्स और वेबसाइटों तक सार्वजनिक पहुंच को डिसेबल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का उद्देश्य विशेष रूप से नाबालिगों के लिए अश्लील सामग्री की आसान उपलब्धता पर अंकुश लगाना है। सरकार ने इन सभी लिंक को कई सारे कानूनों का उल्लंघन करते पाया जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और धारा 67ए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 शामिल है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *