उर्फी जावेद के चेहरे का हुआ बुरा हाल, बोलीं- मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे…

Breaking Entertainment

उर्फी जावेद उन सेलेब में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ के सारे अपडेट शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उर्फी ने अपने लिप्स की फोटो शेयर की थी जो काफी सूजे हुए थे, लेकिन अब जो उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है उसे देखकर आप भी घबरा जाएंगे। उर्फी का अब तो पूरा चेहरा ही सूज गया है।

क्या है वीडियो में

उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा बहुत ज्यादा सूजा हुआ है। वीडियो में उनकी बहन उन्हें चिढ़ा भी रही हैं कि तुम कुछ बोल पा रही हो? तो उर्फी कहती हैं हां।

उर्फी जावेद का हुआ बुरा हाल, लिप फिलर हटाते ही बिगड़ गया पूरा लुक...वायरल  वीडियो में देखें कैसी हो गई है शक्ल | urfi javed undergoes lip filler  dissolving procedure ...

उर्फी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे कहा कि मैं बात-बात पर मुंह फुला लेती हूं। सच है?’ वीडियो पर उर्फी ने लिखा, हिम्मत को है उर्फी में, ऐसे लुक्स में भी अपनोड करने की। एक ने लिखा कि बस यार ये कॉन्फिडेंस चाहिए। एक ने यह भी लिखा कि यार आशा है कि आपको दर्द कम हो रहा हो।

लिप फिलर्स हटवाए

बता दें कि उर्फी ने अपने कुछ दिनों पहले लिप फिलर्स हटवाए थे जिस वजह से फिलर्स हट गए थे। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था, प्लीज इस वीडियो को अपने रिस्क में देखें। मेरे जो फिलर्स थे, काफी मिसप्लेस थे। अब 2-3 हफ्ते के बाद मैं दोबारा करवाऊंगी अच्छे से और नेचुरली।

उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में द ट्रेटर्स शो की विनर बनी थीं। उन्हें ट्रॉफी के साथ 70 लाख रुपये भी बतौर प्राइज मनी मिले थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *