Vivo Y400 Pro 5G: वीवो ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा, 16GB तक रैम सपोर्ट वाला नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व सारी खासियतें

Tech Breaking Fashion

Vivo Y400 Pro 5G Launched: वीवो ने अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन वाई400 प्रो 5जी भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y400 Pro 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे 6.77 इंच बड़ी डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 16GB तक रैम सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें नए वीवो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास, आपको बताते हैं इस मिड-रेंज फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

Vivo Y400 Pro 5G Specifications

Vivo Y400 Pro 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, भारत में 20 जून को होगी लॉन्चिंग - Vivo Y400 Pro 5G to Launch in India on this Date ttecr - AajTak

वीवो वाई400 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी AMOLED 20:9 आस्पेक्ट रेशियो स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 दिया गया है।

Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। वीवो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

वीवो वाई400 प्रो 5जी में अपर्चर एफ/1.79 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX 882 सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। डाइमेंशन 163.72×75×7.49mm और वजन 182 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ac, ब्लूटूथ 5., GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo Y400 Pro 5G Price

वीवो वाई400 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 26,999 रुपरये है। फोन व्हाइट, गोल्ड और पर्पल कलर में आता है।

वीवो के इस फोन को 27 जून से ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

लॉन्च ऑफर की बात करें तो SBI Card, DBS Bank, IDFC First Bank आदि बड़े बैकों के कार्ड के साथ फोन पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक मिल जाए

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *