रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारत के खिलाफ हालिया टैरिफ कदम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बिना नाम लिए हमला बोला है। राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ लोग हैं जिन्हें भारत का विकास रास नहीं आ रहा है। सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेज गति से कैसे बढ़ रहा है और कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें उन देशों में बनी चीजो से ज्यादा महंगी हो जाएं। ताकि जब चीजें महंगी हो जाएं, तो दुनिया उन्हें न खरीदे। यह प्रयास किया जा रहा है।”
मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती। जहां तक रक्षा क्षेत्र का सवाल है, आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के डिफेंस आइटम को एक्सपोर्ट कर रहे हैं। यह भारत की ताकत है, यह नए भारत का नया डिफेंस सेक्टर है और एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है।”
भारत आज रक्षा क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत की यह जो आर्थिक प्रगति है, इसमें रक्षा क्षेत्र आज बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह सेक्टर अब न सिर्फ भारत की सुरक्षा को मजबूत कर रहा है, बल्कि खुद बढ़ने के साथ-साथ, अर्थव्यवस्था को भी बढ़ाने में योगदान दे रहा है। 2014 में जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण हमने तय किया, कि अब हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे। आज आप देखिये, कि कैसे हम न सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं, बल्कि रक्षा क्षेत्र में अपने पैर मजबूती से जमाते जा रहे हैं।”
ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ
बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में एंट्री करने वाले भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। 31 जुलाई को ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन भी कर दिए। इसके तहत भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया। बाद में उन्होंने अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की, इससे टैरिफ बढ़कर 50 फीसदी हो गया। नए टैरिफ के बाद भारत पर ब्राजील के साथ सबसे ज्यादा 50 फीसदी टैरिफ लगेगा। अमेरिका ने दावा किया कि यह टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए भारत के लिए सजा है।