मुंबई की हाई-प्रोफाइल सोसायटी में एक नाम सानिया चंडोक इन दिनों सुर्खियों में है। वजह सिर्फ यह नहीं कि वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर हैं, बल्कि इसलिए भी कि वह एक ऐसे कारोबारी घराने से आती हैं जिसकी पहचान भारत के हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में दशकों से स्थापित है। सानिया को जानने वाले बताते हैं कि वह भले ही सोशल मीडिया पर लो-प्रोफाइल रहती हैं, लेकिन उनकी फैमिली बैकग्राउंड, शिक्षा और खुद के बिजनेस वेंचर उन्हें एक अलग पहचान दिलाते हैं।
हॉस्पिटैलिटी और फूड साम्राज्य की उत्तराधिकारी
सानिया चंडोक का ताल्लुक मुंबई के मशहूर घई परिवार से है। उनके नाना रवि इकबाल घई ग्राविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चेयरमैन हैं। यह वही समूह है जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल, द ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड और भारत में बास्किन रॉबिंस का संचालन करता है। इस समूह की जड़ें उनके परनाना इकबाल कृष्णन ‘IK’ घई ने जमाईं।
इकबाल कृष्णन ने ही Quality (क्वालिटी) आइसक्रीम ब्रांड की नींव रखी थी। बाद में रवि घई ने इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए मिडिल ईस्ट में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाईं और एक्सपोर्ट बिजनेस को बढ़ाया। गीता घई से शादी करने वाले रवि घई 4 बच्चों (गौरव, गौरिका, रवीना और गायत्री) के पिता हैं। गौरिका ही सानिया चंडोक की मां हैं।