राजस्थान के उदयपुर में खेरवाड़ा इलाके में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक कार नाले में गिरने से तीन लोग लापता हो गए थे जिनमें से दो के शव बरामद हो चुके हैं। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं जिससे सवाई माधोपुर कोटा बूंदी समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में भयानक हादसा हो गया। दरअसल खेरवाड़ा इलाके में एक कार नाले में गिर गई। इसमें पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए, जबकि तीन लापता हैं। देर रात दो लापता लोगों के शव बरामद हुए।
खेरवाड़ा के थानाधिकारी दलपत सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, “ये हादसा खेरवाड़ा इलाके में हुई है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए थे लेकिन बाकी तीन लोग नाले में लापता हो गए थे। इसके बाद छानबीन के बाद दो लापता लोगों का शव मिला है जबकि एक लापता शख्स अब भी नहीं ढूंढा जा सका है।”