ढाका मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर बीएनपी ने हमला करते हुए कहा कि देश में प्रभावी शासन और नियंत्रण नहीं है। जबरन वसूली के मामलों में वृद्धि हुई है। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि एक व्यापारी को पहले एक लाख टका देना पड़ता था अब पांच लाख टका देना पड़ रहा है।
आइएएनएस,ढाका। मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हमला बोला। पार्टी ने कहा कि देश में न तो प्रभावी शासन और न ही कोई नियंत्रण। यही कारण है कि महत्वपूर्ण सुधारों के कोई संकेत नहीं दिख रहे, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में जबरन वसूली के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है।