मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर चाकू से हमले की साजिश का खुलासा हुआ है। आरोपी राजेश भाई खिमजी ने सब्जी विक्रेता से चाकू चुराकर उसे कैंप कार्यालय के पास फेंक दिया था। पूछताछ में पता चला कि तहसीन और राजेश 15 दिन से साजिश रच रहे थे। राजेश ने कैंप कार्यालय में खुद को डॉग ट्रेनर बताया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर चाकू से हमला करने की साजिश आरोपी राजेशभाई खिमजी ने रची थी। मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर उसने एक सब्जी विक्रेता का चाकू चोरी कर बैग में छिपा लिया था।
अगले दिन चाकू लेकर वह सीएम के कैंप कार्यालय पर पहुंच भी गया था। लेकिन गेट पर पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों की चेकिंग करते देख पकड़े जाने के डर से उसने चाकू को पास स्थित जंगल में फेंक दिया था।
गेट पर पुलिसकर्मियों द्वारा उसका परिचय पूछने पर उसने खुद को डाॅग ट्रेनर बताया था। जिसके बाद उसे अंदर जाने दिया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से चाकू बरामद कर लिया है।
सीएम पर चाकू से हमला करने की साजिश का पता लगाने और चाकू बरामद करने में छह दिन क्यों लग गए, इसको लेकर दिल्ली पुलिस पर कई तरह के सवाल खडे़ हो गए हैं।