RRC SR Apprentice Recruitment 2025: रेलवे में 3518 अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

Education Breaking

Railway RRC SR Apprentice Recruitment 2025 Apply Online: अगर आप 10वीं-12वीं आईटीआई पास हैं और रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ। दक्षिण रेलवे (SR) आरआरसी ने 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 3518 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट sronline.etrpindia.com पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है और साथ ही साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 25 सितंबर 2025 ही है।

RRC SR Apprentice Recruitment 2025: दक्षिण रेलवे में 10वीं पास 3518 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू - Rajasthan Vacancy

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की योग्यता-

1. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र फ्रेशर उम्मीदवारों की 22 वर्ष और आईटीआई उम्मीदवारों की 24 वर्ष तय की गई है।

2. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

3. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।

4. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/बारहवीं या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आवेदन शुल्क-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

स्टाईपेंड-

10वीं पास फ्रेशर्स उम्मीदवारों को हर महीने स्टाईपेंड के रूप में 6000 रुपये दिए जाएंगे। 12वीं पास फ्रेशर्स उम्मीदवारों को हर महीने स्टाईपेंड के रूप में 7000 रुपये दिए जाएंगे। आईटीआई पास उम्मीदवारों को हर महीने स्टाईपेंड के रूप में 7000 रुपये दिए जाएंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *