बिहार में चल रही वोटर लिस्ट SIR प्रक्रिया के खिलाफ संसद भवन के बाहर विपक्षी दलों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के बयान को बकवास बताया। राहुल गांधी ने कहा कि बहुत सीरियस मामला है, चुनाव आयोग Election Commission of India की तरह काम नहीं कर रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज उन्होंने कुछ बयान दिया, ये कंप्लीट नॉनसेंस है। तथ्य ये हैं कि चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है। अब हमारे पास 100% ठोस सबूत हैं कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक में एक सीट पर बेइमानी करने दी। हमारे पास 100% प्रूफ हैं। हमने सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र को देखा और हमें सबूत मिल गए।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूरी तरह से विश्वास है कि सीट दर सीट इस तरह का ड्रामा किया गया है। हजारों की संख्या में ऐसे नए वोटर्स को जोड़ा गया है, जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है। इसके अलावा वोटर डिलीट किए गए हैं। मैं चुनाव आयोग को मैसेज देना चाहता हूं कि अगर आप सोचते हैं कि आप ये करके बच जाएंगे तो आप गलती कर रहे हैं। हम आपके पीछे आ रहे हैं।”