पेशाब हमारी बॉडी से निकलने वाले टॉक्सिन हैं जिन्हें किडनी फिल्टर करके यूरिन के जरिए बॉडी से बाहर निकाल देती है। जब हम लिक्विड फूड्स का सेवन करते हैं तो किडनी इन लिक्विड को छानकर मूत्र के रूप में बॉडी से बाहर निकाल देती है। दिन में 5-7 बार पेशाब आना नॉर्मल माना जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो पेशाब करके आते हैं और कुछ ही देर बाद फिर से उन्हें यूरिन डिस्चार्ज का प्रेशर होने लगता है। इतना पानी भी नहीं पीते फिर भी हर आधे घंटे में पेशाब करने दौड़ते हैं। अगर आप भी बार-बार यूरीन का प्रेशर महसूस करते हैं तो ये आपकी आदत नहीं बल्कि परेशानी है। बार-बार पेशाब करने की आदत कई बीमारियों की तरफ इशारा करती है।
नारायणा हॉस्पिटल आरएन टैगोर हॉस्पिटल, मुकुंदपुर में कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी और यूरोऑनकोलोजी में डॉक्टर बोपन्ना वेंकटा बी ने बताया अगर आप दिन में 6 बार यूरिन डिस्चार्ज करते हैं तो ठीक है लेकिन इससे ज्यादा आपको यूरिन डिस्चार्ज हो रहा है तो ये परेशानी की बात है। बार-बार यूरिन का डिस्चार्ज होना एंजाइटी, इंफेक्शन, स्टोन और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। अगर आपको बार-बार पेशाब आता है तो आप यूरिन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड कराएं। बीमारी की पहचान जल्दी हो जाए तो गंभीर परेशानियों से बचा जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बार-बार पेशाब आने के लिए कौन-कौन सी पांच बीमारियां जिम्मेदार हैं।
डायबिटीज की वजह से आता है बार-बार पेशाब
डायबिटीज की बीमारी में बार-बार यूरिन डिस्चार्ज होता है। ब्लड में शुगर का स्तर हाई होने से किडनी पर एक्स्ट्रा ग्लूकोज को फिल्टर करने का दबाव बढ़ जाता है और किडनी जल्दी जल्दी पेशाब को फिल्टर करती है और बार-बार पेशाब आता है। ज्यादा पेशाब आना पॉली यूरिया कहलाता है। अगर आपको लगातार बार-बार पेशाब आ रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत ब्लड शुगर की जांच करवाएं।
ब्लैडर का ओवरएक्टिव होना (Overactive Bladder)
मूत्राशय का ओवरएक्टिव होना यूरिन डिस्चार्ज होने का मुख्य कारण है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लैडर सामान्य से अधिक सक्रिय हो जाता है, जिससे बार-बार पेशाब आने की परेशानी होती है।
UTI की वजह से आता है पेशाब
UTI यानी यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन की वजह से बार-बार पेशाब आ सकता है। UTI संक्रमण मूत्राशय, मूत्रमार्ग या किडनी को प्रभावित कर सकता है, जिससे बार-बार पेशाब आने की परेशानी हो सकती है। UTI की वजह से पेशाब में जलन और पेशाब बार-बार आने की दिक्कत हो सकती है।
पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने की वजह से प्रोस्टेट ग्लैंड मूत्रमार्ग को दबाता है, जिससे पेशाब बार-बार आ सकता है। चिंता और तनाव भी ज्यादा पेशाब आने का कारण बन सकता है।
महिलाओं में प्रेग्नेंसी में आ सकता है बार-बार पेशाब
महिलाओं को प्रेग्नेंसी में ज्यादा यूरिन डिस्चार्ज हो सकता है। इस दौरान हार्मोनल बदलाव की वजह से भी यूरिन ज्यादा डिस्चार्ज हो सकता है। अगर आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।